हाई अलर्ट के बावजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी से लूटी 20 लाख की ज्वैलरी

कोतवाली क्षेत्र की घटना, पुलिस की चार टीमों के साथ ही एसओजी भी घटना के खुलासे में जुटी

Meerut। छह दिसंबर यानी रविवार को शहर में हाई अलर्ट था। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों समेत शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा था, लेकिन इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से तमंचे के बल पर करीब 20 लाख की ज्वैलरी लूट ली। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस की चार टीमों के साथ ही एसओजी भी जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना से पर्दा उठा दिया जाएगा।

क्या है मामला

दरअसल, ब्रह्मपुरी की डॉ। सुभाष वाली गली निवासी प्रमोद कुमार वर्मा सर्राफा व्यापारी और आभूषण कारीगर भी हैं। पुलिस के मुताबिक व्यापारी ने बताया कि उनकी शादीशुदा बेटी गुलावठी में रहती है। उसकी ससुराल में वैवाहिक समारोह है, इसलिए परिजनों ने आभूषण पॉलिश करने के लिए दिए थे। उनको रविवार को आगरा जाना था, इसलिए बेटी के जेवर भी साथ ले लिए। उनके साथ सरायलाल दास निवासी आभूषण कारीगर लीलाधर भी था। सुबह करीब पांच बजे वह घर से निकले और भूमिया पुल से सोहराबगेट डिपो के लिए ऑटो कर लिया। कोतवाली क्षेत्र में आरियंटल बैंक के पास ऑटो पहुंचते ही एक बाइक पर सवार बदमाशों ने ऑटो रुकवा लिया। एक बदमाश ने तमंचे के बल पर प्रमोद कुमार को ऑटो से नीचे उतारा और ज्वैलरी से भरा बैग छीन लिया। इतना ही नहीं, लूट का विरोध करने पर प्रमोद को तमंचे की बट से घायल भी कर दिया। इसके बावजूद प्रमोद ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों की बाइक चाभी निकाल ली। जिसके बाद आनन-फानन में बदमाश पैदल ही बाइक लेकर प्रह्लाद नगर में घुस गए। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि बैग में करीब 20 लाख रुपये के 375 ग्राम जेवर थे। इनमें से 300 ग्राम के जेवर बेटी के थे, जबकि अन्य को लेकर वह आगरा जा रहे थे। सीओ अर¨वद चौरसिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।