मेरठ (ब्यूरो)। ओम सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा का भव्य आयोजन का कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में लगभग 600 महिलाओं ने अपने सर पर कलश नारियल धारण कर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा माता अन्नपूर्णा मंदिर अन्न क्षेत्र सदर वेस्टर्न रोड से प्रारंभ होकर सदर बिजली कार्यालय के आगे से होती हुई काली माता मंदिर सदर चौक बाजार सदर सर्राफा सदर थाने के सामने से होती हुई भागवत कथा स्थल द्वारकापुरी भैैंसाली मैदान पर संपन्न हुई। कलश यात्रा की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई की धर्मपत्नी मधु बाजपाई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजू वारियर और नीता गुप्ता रही। कलश यात्रा के उपरांत प्रसाद सेवा की व्यवस्था डॉली सिंह, मुकेश ठाकुर के द्वारा की गई। कलश यात्रा समापन के उपरांत कथा का आरंभ श्रीमद्भागवत गीता के पूजन से किया गया।

कथा का बताया महत्व
इस अवसर पर हिमेश शास्त्री महाराज ने भागवत कथा का महात्म आए हुए भक्तों को समझाया। उन्होंने कहा बिना जान पहचान के प्रेम नही होता प्रेम वहीं होता है जिसको हम अच्छी तरह जानते है। बिना जान पहचान के विश्वास नहीं होता, जब तक विश्वास नहीं होगा, तब तक भक्ति नहीं हो सकती। इसलिए हम जो सुन रहे है उस ग्रंथ की महिमा क्या है उसको सुनने से हमे क्या प्राप्त होगा ये पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कलयुग में कोई भी बिना किसी लोभ के कोई काम नही करता, हर कार्य के पीछे व्यक्ति का कोई न कोई लोभ होता है। व्यक्ति चाहे मूर्ख भी क्यों न हो जब वो भी कोई क्रिया करता है स्वार्थ रहता है। जीवन में हम भी कोई भी काम करते है तो पीछे लोभ बुद्धि रहती है, जैसे हमारा लाभ बढ़ता ही तो उस कार्य के प्रति निष्ठा बन जाती है। ठीक इसी प्रकार कथा का श्रवण भागवत भक्ति को बढ़ाने के लिए है। संसार में हम तब तक भटक रहे है जब तक हमारे कानों में भागवत का गान नही पहुंचता, वरना हमारा जीवन व्यर्थ है। भागवत कथा क्यों सुननी चाहिए, भागवत कथा में क्यों आना चाहिए, इन सब के बारे में गुरुदेव ने पूर्ण विवरण के साथ सभी भक्तों को समझाया।

इनका रहा सहयोग
कथा के मुख्य यजमान आभा बंसल मनोज बंसल रहे। कथा के उपरांत प्रसाद का वितरण सारिका रस्तोगी, अंबुज रस्तोगी के द्वारा किया गया। आरती करने वालों में श्वेता बंसल, मोहित बंसल, दीपक महाजन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप रेवड़ी, अनुज वशिष्ठ, रजनीश कौशल अंकुर गोयल आदि उपस्थित रहे। कलश यात्रा व श्रीमद् भागवत कथा के पुनीत आयोजन में समिति की अध्यक्षा शिप्रा रस्तोगी और सुधीर रस्तोगी ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर के स्वागत किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के महामंत्री अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम मदान, अमित सिंघल, मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता, संजय तायल, कलश यात्रा संयोजक विशाल गुप्ता, अंकुर मित्तल, मुकेश कंसल, कमल किशोर गुप्ता, संजय गुप्ता, मोनिका जैन, आशा सिंह, बबीता चौहान, शिल्पी गोयल, आदि का सहयोग रहा।