- एबीवीपी ने की डीएम से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

- डीएम ने प्रिंसीपल को जिला बदर करने का भी दिया आश्वासन

Meerut : कालका डेंटल कॉलेज के प्रिंसीपल पर जिला प्रशासन गुंडा एक्ट लगाने जा रहा है। वहीं उन्हें छह महीने के लिए जिला बदर करने की भी कार्रवाई की जाएगी। ये बातें डीएम पंकज यादव ने कालका कॉलेज की स्टूडेंट्स से कहीं। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने एवं अभद्रता करने के आरोपी कालका डेंटल कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व पीडि़त छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर एबीवीपी ने सोमवार को डीएम पंकज यादव का घेराव किया। घेराव के बाद तीन सूत्रीय एक ज्ञापन सौंपा।

की जाए कड़ी कार्रवाई

प्रांत कार्यालय मंत्री अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ता सोमवार को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। कालका डेंटल कॉलेज के आरोपी प्राचार्य के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। इसके बाद डीएम का घेराव किया। उन्होंने मांग की कि प्राचार्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले की जांच के लिए कॉलेज द्वारा बनाई गई समिति में जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। जिन छात्राओं के साथ प्राचार्य ने अश्लीलता की है। उन्हें धमकी भी दी जा रही है। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।