मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ में महाशिवरात्रि के दिन ऐेसा हादसा हो गया, जिससे हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए। दरअसल, एक कांवड़ के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार कांवडिय़ों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 20 से ज्यादा लोग झुलस गए। भीषण हादसे की सूचना पाकर आनन-फानन में आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

डाक कांवड़ ला रहे थे
भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव निवासी संजू और प्रदीप अपने साथियों के साथ शनिवार रात हरिद्वार से ट्रैक्टर ट्रॉली से डाक कांवड़ ला रहे थे। बताते हैं कि गांव से बाहर मेरठ-किला रोड पर कांवड़ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। बताया गया कि जब वह किला मार्ग से राली चौहान गांव की ओर मुड़े तो साउंड सिस्टम की ट्रॉली और कांवड़ ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई।

ट्रॉली में करंट दौड़ा
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पूरी ट्रॉली में करंट दौड़ गया। इससे ट्रॉली में बैठे कांवडि़ए झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को ट्रॉली से अलग किया। करीब 20 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। इनमें से दो भाईयों हिमांशु और प्रशांत समेत चार की मौत हो गई।

निजी अस्पतालों में भर्ती कांवडि़ए
वहीं, अन्य घायलों को गंगानगर के आईआईएमटी और मेरठ के आनंद अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

सड़क पर जाम लगाया
भीषण हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं, सूचना पर डीएम और एसएसपी भी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुचें है।