शास्त्रीनगर के एल-ब्लॉक स्थित बर्तनों के शोरूम के ऊपर बना है गोदाम

हॉस्पिटल में भी पहुंचा धुआं, आग बुझाने में झुलसे मैनेजर के हाथ

दमकल विभाग की पांच गाडि़यों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Meerut। शास्त्रीनगर के एल-ब्लॉक में शार्ट सर्किट से बर्तन के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम की दीवारों में दरारें भी आ गई। हालांकि दुकान के मालिक-कर्मचारियों को आग लगने का पता तब चला, जब धुआं नीचे दुकान में पहुंचा। वहीं बराबर में स्थित हॉस्पिटल में भी धुआं घुसने से मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बारह लाख रूपये के नुकसान की बात सामने आ रही है।

ये है मामला

मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल-ब्लॉक निवासी संजीव उर्फ विक्की अग्रवाल का घर के पास ही गो¨वद किचन एम्पोरियम के नाम से बर्तनों का शोरूम है। उन्होंने दुकान के ऊपर गोदाम भी बना रखा है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे गोदाम में आग लग गई। उस समय दुकान मालिक संजीव व सभी कर्मचारी दुकान में ही बैठे थे। जैसे ही दुकान में आग का धुआं पहुंचा तो सभी दौड़कर बाहर निकले और देखा तो गोदाम से आग की ऊंची लपटे उठ रही थीं। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस दौरान बराबर में स्थित गर्ग हॉस्पिटल में भी धुआं पहुंच गया। मैनेजर शकील सैफी और आरिफ दौड़कर सड़क पर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान आरिफ के हाथ आग में झुलस गए। हालांकि तभी दमकल की पांच गाड़ी मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मेडिकल पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने यहां से तमाशबीनों को हटाया। मेडिकल इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम का कहना है कि जांच की जा रही है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। आग पर एक घंटे काबू पाया गया। आग से काफी सामान जला है। जांच की जा रही है।

शांतनु यादव, एफएसओ, मेरठ