सीसीएसयू की लापरवाही भुगत रहे स्टूडेंट्स

समय है कम कैसे स्टूडेंट लेंगे यूजी में एडमिशन

सर्वर भी हो रहा है लगातार डाउन

Meerut। सीसीएसयू द्वारा पहले लेट मेरिट जारी करना और फिर उसमें संशोधन कर उसे दोबारा जारी करना स्टूडेंट्स पर बेहद भारी पड़ रहा है। इतना ही नहीं मेरिट जारी करने के बाद तय समय पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू न करने का खामियाजा भी स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है। कारण लेट एडमिशन प्रक्रिया की वजह से कॉलेजों में एडमिशन के भारी भीड़ है और ऐसे में एडमिशन के नाम पर आधे भी एडमिशन नहीं हो पाए हैं। हालांकि स्टूडेंट्स ने कॉलेजों से एडमिशन डेट बढ़ाने की गुहार लगाई है लेकिन इस बाबत शुक्रवार देर शाम तक कोई फैसला नहीं लिया गया था।

आज होंगे एडमिशन

यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में पहली मेरिट के आधार पर यूजी में केवल आज तक ही 29 जून यानि आज तक ही एडमिशन होंगे। एडमिशन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हुई थी। दरअसल, एडमिशन का समय सुबह 10 बजे रखा गया था लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद ही 27 व 28 जून को एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो पाई। जिसके चलते गुरुवार को केवल करीब चार हजार और शुक्रवार को 6,538 एडमिशन हो पाए हैं। जबकि आज एडमिशन का आखिरी दिन हैं। अगर देखा जाए तो स्टूडेंट्स को बैंक ड्रॉफ्ट जमा करने व कॉलेजों में फार्म भरने के लिए केवल ढाई दिन का ही समय दिया गया।

एडमिशन प्रक्रिया में बढ़ी परेशानी

एडमिशन प्रक्रिया के दौरान कॉलेजों में व बैंकों में भीड़ की वजह से स्टूडेंट्स को काफी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है। साथ ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के सर्वर डाउन होने के चलते एडमिशन प्रक्रिया भी बार-बार रोकी जा रही है। एडमिशन कम होने का ये भी एक बड़ा कारण है।

शुक्रवार को ये रही एडमिशन की स्थिति

कॉलेज कोर्स सीट मेल फिमेल अदर टोटल

डीएन बीकॉम 400 31 74 0 105

डीएन बायो बीएससी 240 17 62 0 79

डीएन मैथ्स बीएससी 240 38 46 0 84

डीएन स्टेट बीएससी 80 10 17 0 27

इस्माईल बीए 640 0 239 0 239

इस्माईल बीकॉम 80 0 14 0 14

इस्माईल मैथ्स बीएससी 160 0 24 0 24

मेरठ कॉलेज बीए 880 91 108 0 199

मेरठ कॉलेज बीकॉम 480 44 90 0 134

मेरठ कॉलेज बायो बीएससी 480 17 69 0 86

मेरठ कॉलेज मैथ्स बीएससी 480 53 53 0 10

मेरठ कॉलेज स्टेट बीएससी 80 15 5 0 20

एनएएस बीए 560 34 37 0 71

एनएएस बीकॉम 240 5 13 0 18

एनएएस बायो बीएससी 80 1 16 0 7

एनएएस मैथ्स बीएससी 160 11 16 0 27

एनएएस स्टेट बीएससी 40 3 7 0 10

आरजी बीए 960 0 314 0 314

आरजी बीकॉम 160 0 64 0 64

आरजी बायो बीएससी 240 0 98 0 98

कनोहरलाल बीए 445 0 192 0 192

कनोहरलाल बीकॉम 160 0 36 0 36

शहीद मंगल पांडेय बीए 220 0 34 0 34

शहीदमंगल पांडेय बीकॉम 80 0 3 0 3

आधे भी नहीं एडमिशन

देखा जाए तो एडमिशन का स्तर इतनी धीमी गति से चल रहा है कि कॉलेजों में सब्जेक्ट वाइज निकाली की गई सीट के बराबर तो दूर आधे भी एडमिशन नहीं हो पाए हैं। कई कोर्स तो ऐसे हैं, जिनमें एक चौथाई एडमिशन मुश्किल से हो पाए हैं। अगर यूनिवर्सिटी ने डेट न बढ़ाई तो ऐसा लगता है कि कई कॉलेजों में पहली मेरिट के बाद काफी सीटें खाली रह जाएंगी।

अभी फिलहाल डेट बढ़ने का कोई चांस नहीं है। आज एडमिशन का लास्ट डे है। आज की स्थिति के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया तय होगी। फिलहाल सेकेंड मेरिट निकालने की तैयारी की जा रही है।

प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू