ओमकार सिंह तोमर सुसाइड प्रकरण में वकीलों की चल रही थी हड़ताल

वकीलों ने बैठक करके खत्म की हड़ताल, सोमवार से काम पर लौटेंगे वकील

Meerut। अधिवक्ता ओमकार तोमर की आत्महत्या के मामले को लेकर शुक्रवार को वकीलों की बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया। वकील सोमवार से काम पर वापस लौटेंगे। डीएम और एसएसपी भी वकीलों के बीच पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गिरफ्तारी की थी मांग

गंगानगर नगर स्थित ईशा पुरम निवासी अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर की मौत 13 फरवरी को हुई थी। भाजपा के विधायक दिनेश खटीक समेत 14 लोग नामजद हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर अधिवक्ता काफी नाराज थे। जिसके बाद वकीलों ने कुछ दिन पहले बेगमपुल पर मानव श्रंखला बनाकर जाम लगाया था। इसके साथ ही गुरुवार को तालाबंदी भी की गई थी। लंबे समय से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गई। अब सोमवार से कचहरी में अधिवक्ता अपना कामकाज करेंगे। क्रमिक अनशन पर बैठे वकील भी काम पर ही लौटेंगे।

दिया आश्वासन

वहीं डीएम के। बालाजी और एसएसपी अजय साहनी वकीलों के बीच कचहरी में पहुंचे और पंद्रह दिन के अन्दर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद वकीलों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है।