मुरादाबाद में अधिवक्ता के साथ हुई घटना को लेकर विरोध जताएंगे अधिवक्ता

Meerut। हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। बार एसोसिएशन मुरादाबाद के अधिवक्ता के साथ हुई घटना के विरोध में यह हड़ताल रहेगी।

अधिवक्ता पर हमला

केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन मांगेराम व संयोजक नरेश दत्त शर्मा ने बताया कि गत 23 सितंबर को बार एसोसिएशन मुरादाबाद के सदस्य भुवनेश कुमार एडवोकेट के साथ कुछ लोगों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमला किया। साथ ही उनका सामान भी घर से निकालकर बाहर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने घटना के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ 307 जैसी गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया। मगर सभी आरोपियों से सांठगांठ कर उन्हें थाने से ही छोड़ भी दिया गया। इस घटना से मेरठ समेत सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश है। समिति के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि इस घटना के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री को डीएम के माध्मम से ज्ञापन भी भेजेंगे।