इंट्रों- सीसीएसयू में शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर भी महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। छात्रों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए विभागों में कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। जिनमें छात्र उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

- 1 से 15 सितंबर तक सीसीएसयू मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

- छात्रों को कर रहे जागरूक,

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एक सितंबर से 15 सितंबर तक विश्वविद्यालय स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विश्वविद्यालय स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है।

हो रहे हैं कार्यक्रम

विश्वविद्यालय में सभी विभागों में गोष्ठी व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं, स्वच्छता के फायदे भी बताए जा रहे हैं। स्वच्छता से संबंधित छोटे-छोटे होर्डिग व डस्टबिन भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा नोटिस बोर्ड पर पोस्टर व नोटिस भी चस्पा किए जा रहे हैं।

वर्जन

स्वच्छता अभियान के लिए विभाग स्तर पर तैयारी चल रही है। गोष्ठी व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों से अपील की जा रही है वह विश्वविद्यालय को तो स्वच्छ रखें ही। साथ ही अपने घर पर आसपास के लोगों को भी स्वच्छता रखने की अपील करने के लिए कहा जा रहा है।

डॉ। प्रशांत कुमार, प्रवक्ता सीसीएसयू