मेरठ, (ब्यूरो)। शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में कोरोना संक्रमण के बाद इस साल बंपर शादी समारोह आयोजित हो रहे हैं बावजूद इसके, आवास विकास के खाते में शादियों की बुकिंग जीरो है। आवास विकास के सामुदायिक केंद्रों की जर्जर हालत और सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों का मोह आवास विकास के सामुदायिक केंद्रों से भंग हो चुका है इसी का नतीजा है कि शादियों के सीजन में सामुदायिक केंद्र खाली पड़े हुए हैं

हालत खस्ता कैसे होगी शादी
दरअसल, आवास विकास ने अपने सभी आवासीय योजना में शहर के लोगों को विवाह और अन्य सामूहिककार्यक्रम आयोजित कराने के लिए सामुदायिक केंद्र बनाकर दिए हैं इसमें से वर्तमान में चार सामुदायिक केंद्रों की आवास विकास ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग ले रहा है, लेकिन खास बात यह है कि आवास विकास ने जिन सामुदायिक केंद्रों की ऑनलाइन और ऑफ लाइन बुकिंग खोली है उनकी हालत इस कदर जर्जर है कि वहां शादी तो दूर एक छोटी बर्थ डे पार्टी तक नही हो सकती है सामुदायिक केंद्रों में झाडिय़ां तक उगी हुई हैं और दीवारों से लेकर दरवाजों की हालत इस कदर जर्जर है कि कब टूट जाए पता भी नही चलेगा

ऑनलाइन में हो रही बुकिंग
इसके बाद भी आवास विकास की वेबसाइट पर इन सभी सामुदायिक केंद्रों की ऑनलाइन बुकिंग बकायदा जारी है दिसंबर मे बुकिंग के लिए 15,980 रुपए आवास विकास की ओर से लिए जा रहे हैं इसमें जीएसटी समेत सिक्योरिटी के 3 हजार रुपए शामिल हैं वहीं ऑफलाइन विभाग में जाकर बुकिंग कराने वालों को खस्ता हाल सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग मना कर दी जाती है, लेकिन ऑनलाइन आज भी ये सामुदायिक केंद्र परफेक्ट हालत में हैं और बुकिंग चालू है आवास विकास के आला अधिकारी इन सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण करने तक की जहमत नही उठाते हैं

इन सामुदायिक केंद्रों की हो रही ऑनलाइन बुकिंग
- जागृति विहार सेक्टर 3
- जागृति विहार सेक्टर 6
- मंगल पांडेय नगर सेक्टर 3
- माधवपुरम सेक्टर 3

वेबसाइट पर डाटा अपडेट नही है इसलिए बुकिंग जारी है हालांकि जिन सामुदायिक केंद्रों की हालत सही नही है उनकी बुकिंग बंद की हुई है सामुदायिक केंद्रों की मरम्मत के लिए जल्द काम शुरु कराया जाएगा
- राजीव कुमार, एसई आवास विकास