मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी के फिजिक्स विभाग में पर्यावरण अभियांत्रिकी विभाग, फ्लोरिड़ा पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, लेकलैंड यूएसए के आचार्य प्रो। अजीत कौशिक मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बायो सेंसर एवं मैग्नेटिक नेनो मेडिसिन पर एक आमंत्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रो। अजीत कौशिक, प्रो। बीरपाल सिंह, प्रो। अनुज कुमार, प्रो। संजीव कुमार शर्मा, डॉ। अनिल कुमार यादव, डॉ। विवेक कुमार नौटियाल एवं डॉ। कविता शर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो। कौशिक का स्वागत प्रो। बीरपाल सिंह, प्रो। अनुज कुमार, प्रो। संजीव कुमार शर्मा बुके प्रस्तुत करके किया।

शोध कार्य को समझाया
इस अवसर पर प्रो। संजीव कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कौशिक का परिचय प्रस्तुत किया। साथ ही उनके यूनिवर्सिटी आगमन एवं स्टूडेंट्स के ज्ञानवर्धन के आग्रह को स्वीकार्य करने के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया। प्रो। कौशिक ने बायो सेंसर एवं मैग्नेटिक नैनो मेडिसिन पर यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों सहित बीएससी तथा एमएससी के स्टूडेंटस को अत्याधिक ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। व्याख्यान के अंतर्गत उन्होंने अपने शोध कार्य को अत्यधिक गहराई के साथ स्टूडेंट्स को समझाया।

मानसिक तनाव अध्ययन
इस दौरान प्रो। कौशिक ने अपने शोध कार्य के अंतर्गत इम्यूनो सेंसर विकसित किया। जिससे उन्होंने मनुष्य के मानसिक तनाव का अध्ययन करने के लिए विकसित किया था। उन्होंने कोविड-19, जीका वायरस आदि, कैंसर कोशिकाओं आदि पर गहन शोध कार्य किया। इसके साथ ही बीटीओ, जीएनओ आधारित आदि विभिन्न मैग्नेटिक नैनो मेडिसिन भी बनाई। जिसका उपयोग उन्होंने विश्वस्तरीय उच्च तकनीक प्रयोगशालाओं मे किया। मंच संचालन का कार्य शोध छात्रा अकांक्षा यादव ने किया। डीन ऑफ साइंस प्रो। जयमाला ने उनके अथक परिश्रम एवं गहन शोध की सराहना की तथा छात्र-छात्राओं को दिए गए ज्ञानवर्धन व्याख्यान के लिए धन्यवाद दिया।तथा कार्यक्रम के अंत मे डॉ। अनिल कुमार यादव ने धन्यवाद व्याख्यान प्रस्तुत किया।