मेरठ, (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के मुताबिक अधिकतर स्टूडेंट्स प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के बजाए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इस कारण वो बीए या बीएससी और बीकॉम में दाखिला लेते हैं। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। एक कारण यह भी है कि प्लेसमेंट न होने से भी छात्रों का प्रोफेशनल कोर्स से मोहभंग हो रहा है। वहीं, प्राइवेट इंस्टीट्यूट में बेहतर प्लेसमेंट के कारण वहां पर छात्रों की संख्या अधिक होती है।
कम हो रहा क्रेज
प्रोफेशनल कोर्स में छात्रों का कम रुझान देखा जा रहा है। वोकेशनल एयरलाइन एंड टूरिज्म कोर्स में कुल 15 एडमिशन हो सके हैं। बीएससी इन ज्वैलरी डिजाइन में सिर्फ एक दाखिल हो सका है। एमबीई में कुल 6 ही एडमिशन हो पाए हैं। वहीं एमसीए में तो सिर्फ तीन दाखिले हुए हैं।

प्लेसमेंट की दिक्कत
दरअसल, यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल के रिकॉर्ड की बात करें तो बीते दो तीन साल से कोई कंपनी नहीं आई है। हालांकि, कुछ बच्चों के प्लेसमेंट हुए भी हैं। जबकि प्राइवेट कॉलेजों व प्राइवेट यूनिवर्सिटी से अधिक व बेहतर प्लेसमेंट होते है इसी लालच के चलते स्टूडेंट्स इनकी तरफ अधिक रुझान करते हैं या फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर रुख करते हैं।

कोर्स एडमिशन
बीबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 32
बीबीए 151
बीकॉम ऑनर्स 372
बीएफए 261
बीएससी होम साइंस क्लिनिकल न्यूट्रिशन 45
बीएससी ज्वैलरी 1
बी वोकेशनल एयरलाइन टूरिज्म 15
डिप्लोमा इन फ्रेंच 1
डिप्लोमा इन रशियन 1
एमपीए 7
एमपीईएस 6
एमएससी होम साइंस 1
एमसीए 3

वर्जन
ऐसा नहीं है प्लेसमेंट ही कारण है, बल्कि आजकल स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तरफ अधिक रुख कर रहे हैं। इसलिए वो बीएससी, बीए व बीकॉम जैसे ही परम्परागत कोर्स को ही अधिक प्रेफर करते हैं। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं।
प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

दूसरे दिन दो हजार छात्रों ने कराए एडमिशन

मेरठ। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में पीजी के लिए पहली मेरिट से एडमिशन हो रहे हैं। दूसरे दिन कॉलेजों में छात्रों के बीच काफी उत्साह रहा। कॉलेजों में सुबह से ही स्टूडेंट्स की भीड़ जुटी रही। दूसरे दिन शनिवार को कॉलेजों में कुल 2 हजार 764 एडमिशन हो सके हैं।

एमए का क्रेज
एडमिशन में सबसे ज्यादा शनिवार को छात्रों ने एमए में दाखिला कराया। वहीं एमकॉम और एमएससी में भी अधिक एडमिशन हुए है। स्टूडेंट्स में परम्परागत कोर्स को लेकर अधिक क्रेज है।

25 तक होंगे एडमिशन
गौरतलब है कि पीजी में पहली मेरिट से 25 तक एडमिशन होंगे। इसके बाद 26 को दूसरी मेरिट आएगी। शनिवार को दो हजार 764 में से एमए में 1399 एडमिशन हुए है। वहीं, प्रोफेशनल कोर्स में शनिवार को महज 4 एडमिशन हो सके।

बढ़ रहे एडमिशन
यूनिवर्सिटी की प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि पीजी में एडमिशन की संख्या अब बढ़ रही है। स्टूडेंट्स लास्ट मूवमेंट पर अधिक एडमिशन कराते हैं। इसलिए उम्मीद है कि अब लास्ट के दो दिनों में ही अधिक एडमिशन होंगे। दूसरा कुछ के आज ग्रेजुएशन के रिजल्ट आएंगे इसके बाद ह9ी एडमिशन होंगे।

प्रमोटेड छात्र आज से कराएं रजिस्ट्रेशन 2021 की बोर्ड परीक्षा में यूपी बोर्ड की ओर से बिना अंक के प्रमोट किए गए छात्रों के लिए राहत की खबर है। चौ। चरण सिंह विवि की ओर से प्रमोटेड छात्रों को प्रवेश का अवसर प्रदान करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि की ओर से संबद्ध कालेजों और परिसर में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में द्वितीय ओपन मेरिट में प्रवेश के लिए प्रमोटेड छात्रों को भी मौका मिलेगा।
आज से शुरू प्रक्रिया
इस बाबत प्रमोटेड छात्रों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन रविवार 24 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। यूपी बोर्ड के प्रमोटेड छात्र 27 अक्टूबर तक विवि की वेबसाइट पर प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इन सभी छात्रों को विवि की ओर से जारी द्वितीय ओपन मेरिट में कालेजों में प्रवेश का मौका मिलेगा।