Meerut : सख्ती के बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। रविवार को बेवजह घूम रहे युवकों की पुलिस ने जमकर खबर ली। कहीं उठक-बैठक लगवाई तो कहीं डंडे से लॉकडाउन का मतलब समझाया। कई युवकों को मुर्गा बनाकर भी सजा दी गई। कोरोना से जारी जंग जीतने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं। बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। रविवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर ऐसे लोगों की खबर ली। जली कोठी पर दो युवक स्कूटी से जा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिसकर्मियों ने डंडे से खबर ली।

-------------

ऐसे ही घंटाघर के पास घूमते व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह भी जवाब नहीं दे पाया। उसको भी पुलिसकर्मियों ने 'सही' से लॉकडाउन का मतलब समझाया। गढ़ रोड पर दो युवकों को पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह भी इधर-उधर की बातें करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उनसे उठक-बैठक लगवाई। माफी मांगने के बाद उनको जाने दिया। तेजगढ़ी चौराहे और गांधी आश्रम पर भी पुलिसकर्मियों ने बेवजह घूम रहे युवकों को सबक सिखाया। साथ ही चेताया यदि दोबारा से निकले तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मास्क न पहनकर निकलने वालों को भी हिदायत दी। इसी तरह शहर में अलग-अलग जगहों पर बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस ने सख्ती की। एसपी सिटी डॉ। अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बेवजह घर से निकलने वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।