वायरस के हमले से बचना होगा
 साइबर वल्र्ड में रोजगार के तमाम अवसर हैं। हो भी क्यों ना हम आज साइबर ऐज में ही जी रहे हैं। समय के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। रोज नए किस्म के वायरस डेवलप किए जा रहे हैं। इन खतरों से देश को बचाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की एक बड़ी फौज चाहिए।
यूजीसी की पहल
 सिर्फ फौज ही नहीं हर किसी को इतनी साइबर नॉलेज तो होना ही चाहिए कि वो अपने सिस्टम को किसी भी वायरस से बचा सके। कॉलेज गोइंग यूथ को साइबर एक्सपर्ट बनाने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने साइबर सिक्योरिटी को यूजी और पीजी कोर्सेज के सिलेबस में शामिल करने का आदेश दिया है।
अगले सेशन से कंपल्सरी
बीते साल 2012 में देश में कई बड़े साइबर हमले हुए हैं। इसको लेकर देश भर में हल्ला भी मचा। सरकार ने तो सोशल नेटवर्किंग की आड़ में साइबर अटैक करने वालों को रोकने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर ही रोक लगाने का मन बना लिया था। लेकिन ये हो ना सका। सीबीएसई, एआईसीटीई के बाद यूजीसी ने भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में साइबर सिक्योरिटी करिकुलम को कंपल्सरी रूप से शामिल करने का आदेश दिया है।
मैनेजमेंट कॉलेज पहले ही तैयार
बता दें कि इससे पहले नवंबर में ही एआईसीटीईं ने देश में से बढ़े साइबर हमलों को देखते हुए मैनेजमेंट कोर्स के स्टूडेंट्स को साइबर सिक्योरिटी पढ़ाने का निर्णय ले लिया था। एआईसीटीई ने अगले सेशन से सभी कॉलेजों को चार कोर्सेज की लिस्ट दी है। जिसमें साइबर सिक्योरिटी, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इनफॉर्मेशन एंड साइबर वारफेयर), बायो मैट्रिक्स एंड साइबर सिक्योरिटी और साइबर फॉरेंसिक एंड इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी शामिल है। इनमें से किसी एक कोर्स को हर कॉलेज को शुरू करना होगा।
होगी जानकारी
साइबर क्राइम का पाठ पढऩे के बाद देश का यूथ भी साइबर क्राइम के पैटर्न से अवगत हो जाएगा। बता दें कि इंटरनेट पर अनजाने में ऐसे कई काम हैं जो यूथ कर रहा है। लेकिन उसे जानकारी नहीं कि ये क्राइम हैं। जैसे कि किसी की फोटो बिना मर्जी के अपलोड करना, फर्जी प्रोफाइल बनाना, धमकी भरे ईमेल करना, ईमेल या अन्य किसी माध्यम से पोर्न कंटेंट देखना या स्टोर करना।

जब फेल हुई साइबर सिक्योरिटी
-  24 अगस्त 2012 - मेरठ में नर्सिंग की छात्रा के फेसबुक एकाउंट से छेड़छाड़ की और उसकी अश्लील फोटो अपलोड कर दी।
- 24 जुलाई 2012- धर्म विशेष से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री फेस बुक पर आलोड करने से शहर का माहौल बिगड़ा। रात भर लोगों ने घंटा घर पर प्रदर्शन किया। शहर में तनाव की स्थिति बन गई।
- 17 जुलाई 2012- हाजी याकूब के बेटे इमरान की इमेल आईडी हैक कर विदेशी कंपनी से 64 हजार डालने का प्रयास किया।
- असम हिंसा के दौरान भी सीमा पार से फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड की गई। जिन से देश भर में तनाव का माहौल बन गया था।

"मैनेजमेंट कोर्स के करिकुल में साइबर सिक्योरिटी जोडऩा बहुत अच्छा कदम रहेगा। इससे स्टूडेंट्स इंटरनेट की दुनिया की बारीकियां भी समझ पाएंगे। साथ ही वायरस अटैक से बचना सीखेंगे."
- राजकुमार दलाल, आईटी एक्सपर्ट और लेक्चरार, स्क्राइट

National News inextlive from India News Desk