मेरठ (ब्यूरो)। जल सरक्षण पर लगातार काम कर रही जागरूक संस्था बूंद फाउंडेशन द्वारा चौथा स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फादर जॉन चमन, फादर जीमोन जोसेफ और डॉ। रजत भार्गव (पक्षी वैज्ञानिक) उपस्थित रहे। अतिथि डॉ। रजत भार्गव द्वारा भारत में पक्षियों की प्रजाति के बारे में बताया एवं पक्षियों की विलुप्त होती प्रजाति को बचाने की जानकारी एवं उस पर चिंता जताई।

पानी बचाने की मुहिम
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पार्षद फजल करीम ने वक्ताओं को बूंद फाउंडेशन के पानी और पर्यावरण को सुरक्षित करने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी रखी गई। सभी को संबोधित करते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष रवि कुमार ने पानी की महत्व बताते हुए घरों में महिलाओं को कपड़ा, बर्तन आदि धोने में होने वाली पानी के खर्च को कम करने की अपील की। साथ ही समझाया कि विश्व में पीने योग्य पानी सिर्फ 0.02 प्रतिशत ही है।

चेक देकर सम्मानित किया
स्थापना दिवस के मौके पर (फाउंडेशन की एक प्रतियोगिता में) नीम के पेड़ के साथ 5500 सेल्फी भेजकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सताक्षी को प्रशस्ति पत्र व 2100 रुपए का चेक, दूसरे स्थान पर रही ईहा दीक्षित को प्रशस्ति पत्र और 1500 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया।

सिलाई मशीन का वितरण
इस अवसर पर 50 महिलाओं को बूंद फाउंडेशन एवं जीवनदान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इस दौरान सुरजीत सिंह, दीपक कुमार, चिराग़ कक्कड़, डोली गौतम, शैफाली कक्कड,़ सोनू शर्मा (जीवनदान शर्मा) गौहर रजा सिद्दीकी, मुकुल रस्तोगी और राहुल सिंह आदि का सहयोग रहा।