मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में यूजी का फस्र्ट ईयर के दोनों सेमेस्टर का संशोधित रिजल्ट देरी से जारी किया गया। इससे 25 हजार स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप से चूक गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप न मिल पाने से आर्थिक संकट का भी डर सताने लगा है, अब इस समस्या को लेकर स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं। अब इस मामले में छात्र नेता अंकित अधाना और प्रमोद ने ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कॉलरशिप का पोर्टल खुलवाने की मांग की है। ताकि स्टूडेंट्स की समस्या का हल हो सके।

25 हजार की स्कॉलरशिप गई
गौरतलब है कि दिसंबर में यूजी लेवल के समाज कल्याण विभाग के जरिए स्कॉलरशिप फार्म भरे गए थे। इनमें 25 हजार करीब स्टूडेंट्स ऐसे थे, जिन्होंने स्कॉलरशिप के फार्म भरे थे, लेकिन इनका गलत रिजल्ट जारी होने की वजह से दिक्कत आ गई थी।

रिजल्ट में गड़बड़ी
यूनिवर्सिटी में इस संबंध में बीती 19 व 21 जनवरी को रिजल्ट आए हैं लेकिन हंगामा हुआ और 23 जनवरी को तुरंत यूनिवर्सिटी स्तर से एनईपी का रिजल्ट गड़बड़ होने की वजह से हटा दिया गया। इसके बाद संशोधित रिजल्ट देने के निर्देश जारी किए गए। वहीं, 9 मार्च को संशोधित रिजल्ट भी आ चुका है। हालांकि, स्कॉलरशिप के फार्म को अपडेट करने की अंतिम डेट निकल चुकी है। ऐसे में ये 25 हजार स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप से चूक गए हैं।

भरना था डिक्लेयर रिजल्ट का कॉलम
दरअसल, स्कॉलरशिप फार्म भरे गए, लेकिन फार्म में एक डिक्लेयर रिजल्ट को भरने कॉलम होता है। पिछले साल का रिजल्ट आया तो वो गलत आया था, रिजल्ट को संशोधित करके यूनिवर्सिटी ने निकाला नहीं, जबकि डिक्लेयर को भरने व स्कॉलरशिप फार्म को मॉर्डिफिकेशन करने के लिए 19 जनवरी 27 जनवरी डेट थी। जिसके बाद से डेट ही नहीं बढ़ी। इस फार्म में निर्देशों मेंं समाज कल्याण ने साफ लिखा था रिजल्ट नहीं भर पाया तो आवेदन निरस्त किया जाएगा। इसके चलते 25 हजार आवेदन रिजेक्ट हो गए, दोबारा से फार्म भरने के लिए कोई मौका भ्ीा स्टूडेंट्स को नहीं मिला है। अब ये सभी स्टूडेंट्स परेशान हैं।

स्कॉलरशिप न मिलनी थी लेकिन फार्म ही नहीं संशोधित हो पाया है और अंतिम तिथि निकल चुकी है। फार्म को दोबारा सही करने का मौका तक नहीं मिला, यूनिवर्सिटी की गलती हमें भुगतनी पड़ रही है। इससे आर्थिक परेशानी होगी।
साहिल भड़ाना

स्कॉलरशिप से आगे की फीस देनी का सोचा था, लेकिन फार्म तक नहीं भर पाए हैं। अब दोबारा पोर्टल तक नहीं खोला गया है। इसके लिए सीएम को भी ट्वीट किया है और लेटर भी भेजा है।
प्रशांत कुमार

यूनिवर्सिटी को रिजल्ट निकाल देना चाहिए था, हमारा फार्म भी अपडेट नहीं हो पाया है अब तो डेट भी निकल चुकी है, स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है।
अमन

इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की थी, वीसी कार्यालय पर भी ज्ञापन दिया था, यूनिवर्सिटी स्तर से कहा गया था वो खुद इसके लिए प्रयास करेंगे, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।
प्रमोद

रिजल्ट आ चुका है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्टूडेंट्स के लिए कोई मदद हो सकें, जिनकी स्कॉलरशिप नहीं हो पाई है, उसके लिए यूनिवर्सिटी स्तर से शासन को लिखकर प्रयास किए जाएंगे।
डॉ। अश्वनी कुमार, परीक्षा नियंत्रक सीसीएसयू