मेरठ (ब्यूरो)। पूर्वजों के प्रति सम्मान व श्रद्धा का प्रतीक श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुका है। ऐसे में एक आम मान्यता है कि किसी भी प्रकार की खरीदारी अच्छी नहीं होती है, लेकिन यह सिर्फ भ्रम है। विद्वानों के मुताबिक किसी भी धर्म ग्रंथ में इस बात का उल्लेख नहीं है कि श्राद्ध पक्ष में खरीदारी नहीं करनी चाहिए। हालांकि, अब बदलते दौर में स्थिति बदल रही है।

कई ऑफर्स मौजूद
शहर के प्रमुख सर्राफा बाजार में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। लिहाजा व्यापारी भी विभिन्न प्रकार के ऑफर्स के साथ-साथ कई वैराइटी भी रख रहे हैं। सर्राफा बाजार शहर का सबसे पुराना ज्वैलरी बाजार हैं, जहां ना सिर्फ सोने चांदी की ज्वैलरी की बिक्री होती है बल्कि ज्वैलरी मेकिंग और डिजाइनिंग का भी शहर का सबसे पुराना और प्रमुख बाजार है। आप भी अगर आने वाले वेडिंग सीजन या त्यौहारी माहौल को देखते हुए ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं तो सर्राफा बाजार से अपनी पसंद की ज्वैलरी खरीद सकते हैं।

शुभ है खरीदारी
पितृ पक्ष में बाजारों में आम दिनों की तुलना में बाजारों की रौनक भले ही कुछ कम हो जाती हो लेकिन सर्राफा बाजार में ग्राहकों की आवाजाही जारी है। इन दिनों ग्राहक बाजार में आम दिनों की तरह ही खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। वहीं बाजार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स से लेकर एडवांस बुकिंग तक की सुविधा दे रहे हैं। वहीं, व्यापारियों का भी मानना है कि पितृ पक्ष में खरीददारी से पितरों के प्रति कृतज्ञता प्रदान करने का अवसर मिलता है। बाजार भी इसके लिए तैयार है।

मिल रही है बंपर छूट
सर्राफा बाजार के साथ नील गली और कागजी बाजार ज्वैलरी के सबसे प्रमुख बाजार हैं। कहा जाता है कि सर्राफा बाजार एशिया की सबसे बडी ज्वैलरी मंडी है और यहां तराशे गए लाइट वेट ज्वैलरी के डिजाइन पूरे देश ही नही एशिया में पसंद किए जाते हैं। ऐसे में शादियों से लेकर फेस्टिवल सीजन की खरीदारी इन्ही प्रमुख बाजारों से होती है। अब पितृ पक्ष में खरीदारी के अनुकूल माहौल को देखते हुए ग्राहक गोल्ड की खरीद कर रहे हैं।

पितृ पक्ष में बुकिंग पर जोर
बाजार विशेषज्ञों की मानें तो दीपावली पर गोल्ड के रेट में इजाफा हो सकता है। अभी गोल्ड का दाम स्थिर है ऐस में ग्राहक पितृ पक्ष में गहनों की बुकिंग कराने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को गहनों की बनावट के चार्ज में छूट दी जा रही है। कोई दो तो कोई दस प्रतिशत तक की छूट पूरे पितृ पक्ष में दे रहा है। वही डायमंड की बनावट पर 25 से 30 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में लक्ष्मी गणेश से लेकर शादियों की ज्वैलरी की पितृ पक्ष में जमकर खरीददारी हो रही है।

सर्राफा बाजार को जानें
एशिया की सबसे बड़ी ज्वैलरी मैन्यूफेचरिंग मंडी
लाइट वेट ज्वैलरी की देश की सबसे बड़ी मंडी
100 साल से पुराना है सर्राफा बाजार
1932 में मेरठ बुलियन ट्रैडर्स एसोसिएशन
सर्राफा बाजार, नील गली, कागजी बाजार
शहर के 80 प्रतिशत व्यापारी और कारोबार सर्राफा बाजार से होता

मेरठ का सराफा बाजार देश में ही नही एशिया में अपनी अलग पहचान रखता है। यहां के डिजाइन देश भर में पसंद किए जाते हैं और विदेशों में काफी डिमांड है।
विजय आनंद, महामंत्री मेरठ बुलियन ट्रैडर्स एसोसिएशन

सर्राफा बाजार एशिया की सबसे बड़ी गोल्ड मंडी है। यहां जनपद का 80 प्रतिशत से अधिक गोल्ड कारोबार होता है। लाइट वेट से लेकर हैवी डिजाइन की भरपूर वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। वहीं पितृ पक्ष खरीदारी करना किसी भी लिहाज से अनुचित नहीं है। इन दिनों घर में नया सामान आने पर पितृ भी खुश होते हैं। इसलिए ग्राहक की आवाजाही इन दिनों भी सामान्य रहती है। मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष मेरठ बुलियन टै्रडर्स एसोसिएशन

पितृ पक्ष में खरीदारी करने से पितृ खुश होते हैं कि उनका परिवार आर्थिक रूप से वृद्धि कर रहा है। जिससे पितृ पक्ष में भी खरीदारी होने की उम्मीद है। इस समय कस्टमर फुट फॉल सामान्य है। ग्राहक बुकिंग अधिक करा रहे है।
सुमित सिंघल, मिराज ज्वैलर्स

पितृ पक्ष में गहने खरीदने का अनुकूल माहौल है। जो पहले मान्यता थी कि गोल्ड खरीद अशुभ होती है वह अब बदल रही है। ग्राहक बाजारों में आम दिनों की तरह खरीददारी कर रहा है। सोने के गहनों की खरीद पर हम सोने के सिक्के से लेकर पाइंट वाउचर बतौर गिफ्ट दे रहे हैं।
रोहित जैन, स्वरूप चंद ज्वैलर्स