मेरठ ब्यूरो। निकाय चुनाव निपटते ही आधी अधूरी तैयारियों के बीच प्रांतीय नौचंदी मेले का आयोजन सोमवार को देवी मां की चौकी के साथ शुरु हो गया। 15 मई से 15 जून तक पटेल मंडप में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके साथ ही इस बार नौचंदी मेले के पुराने आकर्षण को कायम करने का निगम ने दावा किया है। इसके लिए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष जोर दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों समेत फिल्मी हस्तियों को बुलाया जा रहा है।

बदला दिखेगा मेला परिसर

इस संबंध में सोमवार को उप नगरायुक्त ने प्रेस वार्ता कर मेला आयोजन और पटेल मंडप के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि नौचंदी मेले के प्रमुख आकर्षण को ओर अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही पटेल मंडप को अलग लुक दिया जा रहा है। दीवारों पर चित्रकारी व स्लोगन का प्रयोग किया गया है। मेले में आने वाले दर्शकों को मेला परिसर में साफ सफाई और हरियाली दिखाई देगी।

हराभरा माहौल दिखेगा

इस दौरान अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि मेला घूमने आने वालों को हरभरा माहौल मिलेगा। इसके लिए मेला परिसर में चारो तरफ और बीच में हरित पट्टी बनाई जा रही है। साथ इसके मेला क्षेत्र में बाजार के अलग जोन होंगे। ताकि लोगों को आने जाने में असुविधा न हो।

चार कवि सम्मेलन होंगे

वहीं मनोरंजन के शौकिनों के लिए इस बार पटेल मंडप में चार कवि सम्मेलन होंगे। जिसमें प्रसिद्ध् कवि हरि ओम पंवार, अनामिका जैन अंबर जैसे प्रमुख कवियों के संयोजन में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा। साथ ही कॉमेडी शो, बॉलीवुड नाइट और बॉडी बिल्डिंग शो जैसे आकर्षण रहेगे।

यह रहेंगें पटेल मंडप के प्रमुख कार्यक्रम-

- 16 मई कवि सम्मेलन

- 17 मई को जादू का शो

- 18 मई को स्थानीय मुशायरा

- 19 बॉडी बिल्डिंग शो

- 20 मई को शिवा पांडे लोकनृत्य पर आधारित अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर गंगा अवतरण का दृश्य मंच पर दिखाएंगी

- 21 मई को मोहिनी के राई नृत्य का कार्यक्रम होगा

- 24 मई को सुदेश जख्मी के हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

- 25 मई को फूलों की होली का कार्यक्रम होगा

- 26 मई को सैम नियाजी के गजलों का कार्यक्रम होगा

- 27 मई को तृप्ति शाक्य भजन संध्या प्रस्तुत करेंगी

- 28 मई को खेता खान राजस्थानी सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करेंगी

- 31 मई को ट्रांस जेंडर देविका मंगलमुखी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देंगी

- 1 जून को शहर काजी द्वारा सीरत और बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा

- 2 जून को रेणुका पंवार की रागिनी नाइट का आयोजन होगा

- 3 जून को अंतराष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन होगा

- 4 जून को साबरी ब्रदर्स का कव्वाली का कार्यक्रम होगा

- 6 जून को अनामिका अंबर के कवि सम्मेलन का आयोजन

- 9 जून को दर्शकों को गुदगुदाएंगे कमेडियन सुनील पाल

- 10 जून को कवि सम्मेलन का आयोजन

- 13 जून को बॉलीवुड कलाकार आकांक्षा शर्मा का शो