- भूमि अधिग्रहण कर मेरठ विकास प्राधिकरण विकसित करेगा औद्योगिक क्षेत्र-कमिश्नर

- बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध आयुक्त ने दिए शासन को संस्तुति भेजने के निर्देश

Meerut : मेरठ में सर्वागीण औद्योगिक विकास के लिए किला, मवाना, अब्दुल्लापुर रोड पर जो भूमि कृषि योग्य नहीं है उसका अधिग्रहण कर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। मेरठ विकास प्राधिकरण भूमि को विकसित कर कारोबारियों को दे। मंगलवार को कमिश्नर आलोक सिन्हा ने मंडलीय उद्योग बंधु बैठक में घोषणा की कि जल्द ही मेरठ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।

होगी कार्यवाही

बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए कमिश्नर ने शासन को लिख दिया है। आयुक्त सभागार में मंडलीय उद्योग बन्धु की बैठक में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी गाजियाबाद, यूपीएसआईडीसी गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुपस्थित थे। कमिश्नर ने कहा कि डासना ग्रीन फील्ड की तर्ज पर मेरठ में औद्योगिक विकास सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए।

इन प्रस्तावों पर चर्चा

- एकल मेज व्यवस्था, विभागवार एवं जनपदवार लम्बित आवेदनपत्रों की समीक्षा की गई।

- मोहकमपुर फेस-1, मोहकमपुर एन्क्लेव तथा साईपुरम औद्योगिक क्षेत्रों को नगर निगम द्वारा अतिशीघ्र टेकओवर किया जाए।

- जल के निकासी की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने किया। इस अवसर पर मेरठ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता शबीब हैदर, नगर निगम के मुख्य अभियंता केबी वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।