ब्रेकडाउन व फाल्ट न्यूनतम समय में अटेंड करने का दिया निर्देश

यार्ड में सफाई न मिलने पर जताई बिजली अफसरों से नाराजगी

Meerut। बिजली आपूर्ति के व्यवधानों के कारणों को जमीनी हकीकत जांचने शनिवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अर¨वद मल्लप्पा बंगारी ने रामलीला ग्राउंड-दो बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्रेकडाउन व फाल्ट को न्यूनतम समय में अटेंड कर बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं 33 केवी सब स्टेशन के यार्ड में सफाई न मिलने पर बिजली अधिकारियों से नाराजगी जताई।

एमडी ने नाराजगी जताई

प्रबंध निदेशक अर¨वद मल्लप्पा बंगारी ने बिजलीघर पर शिकायत, लाग शीट, सप्लाई रजिस्टर, निर्देश रजिस्टर, टे¨स्टग रजिस्टर, अधिकतम एवं न्यूनतम लोड रजिस्टर, ट्रि¨पग रजिस्टर, फीडर लाइन चार्ट, शटडाउन रजिस्टर, वितरण परिवर्तक रखरखाव रजिस्टर, विच्छेदन रजिस्टर, परिवर्तक, आदि अभिलेखों की जांच की। कई कमियां पायी, जिसे लेकर मौके पर मौजूद बिजली अफसरों से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक 33/11 केवी उपसंस्थान को सर्वश्रष्ट बिजली घर के रूप से स्थापित किया जाए। लेकिन यह तभी संभव होगा जब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र एसबी यादव, अधीक्षण अभियंता विजयपाल समेत एसडीओ अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता मौजूद रहे। वहीं पीवीवीएनएल के वाणिज्य निदेशक आइपी सिंह ने पीएल शर्मा हास्पिटल बिजलीघर का निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति के व्यवधानों के कारणों की जांच की।