44 योजनाओं में खाली पडे़ भवन, फ्लैटस और विला के लिए एमडीए ने खोले रजिस्ट्रेशन

रैपिड रेल के बहाने पुरानी योजनाओं को बूस्ट करने में जुटा एमडीए

एयरपोर्ट एन्क्लेव, शताब्दीनगर के लिए शुरू किया गया रजिस्ट्रेशन

Meerut। रैपिड रेल के साथ शहर में विकास की बयार तेजी बहेगी, लिहाजा एमडीए भी अपनी पुरानी योजनाओं को फिर से ग्राहकों के लिए रिवाइव करने की तैयारी में है। एमडीए की कई योजनाएं एक्सप्रेस वे, रैपिड रेल और शहर के अन्य आउटर में तैयार हैं लेकिन वहां आवास खरीदने में ग्राहक रुचि नही दिखा रहे हैं। ऐसे में अब शहर के विकास की इन योजनाओं के नाम पर एमडीए ने अपनी विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन खोला है।

44 योजनाओं के खोले रजिस्ट्रेशन

एमडीए द्वारा शहर में विकसित विभिन्न कालोनियों की 44 योजनाओं में खाली पडे़ भवन, फ्लैटस और विलॉज के लिए एमडीए ने रजिस्ट्रेशन खोल दिए है। इन योजनाओं में अपना घर खरीदने का सपना पूरा करने वाले ग्राहक एमडीए की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रेट बढ़ने की उम्मीद

एमडीए की इन योजनाओं में शताब्दीनगर, एयरपोर्ट एन्क्लेव और वेदव्यासपुरी में रैपिड रेल स्टेशन के चलते तेजी से रेट बढ़ने की उम्मीद है। रैपिड रेल के साथ इन कॉलोनियों के दिन बहुरने वाले हैं। ऐसे में एमडीए शहर के लोगों को रैपिड रेल स्टेशन के आसपास अपने घर का सपना पूरा करने का विकल्प दे रहा है।

इन योजनाओं में शुरु हुए रजिस्ट्रेशन

पल्लवपुरम फेस 2- दो मंजिला फ्लैट

श्रद्धापुरी फेस-1-

सेक्टर 7, श्रद्धापुरी फेस 2 पाकेट ई, रक्षाग्रीन सेक्टर 3

शताब्दीनगर एयरपोर्ट एन्क्लेव-

पॉकेट डी, ई, ए, बी, सी

शताब्दीनगर

सेक्टर-1, 4 मंजिला फ्लैट और भवन

लोहियानगर फ्लैट

और भवन पाकेट सी, सीपी, एम

सैनिक विहार पॉकेट बी

गंगानगर फ्लैट जे, एच

यह हैं रजिस्ट्रेशन तिथि

प्रधानमंत्री आवास योजना शताब्दीनगर

लोहियानगर और सरायकाजी- 15 जुलाई से 14 अगस्त तक

शताब्दी नगर की योजनाओं में फ्लैट्स

विला और हाउस के लिए -16 जुलाई से 16 अगस्त तक

ई-नीलामी से व्यवसायिक व गैर आवासी श्रेणी की संपत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बिड डेट- 22 जुलाई से 5 अगस्त

इस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन

आवास के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक एमडीए कार्यालय स्थित इंडियन बैंक से 50 रुपए की बुकलेट लेकर फार्म भर सकते हैं।

यह आवेदन 16 अगस्त तक जमा कराना है।

यह सुविधा एमडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

एमडीए की वेबसाइट पर जाकर यूजफुल लिंक्स में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना में खाली फ्लैट की स्थिति

शताब्दीनगर - 10 खाली फ्लैट

लोहियानगर- 8 खाली फ्लैट

सरायकाजी- 76 खाली फ्लैट

एमडीए की योजनाओं में अपने घर का सपना पूरा करने के लिए आवेदकों के लिए पंजीकरण शुरु कर दिया गया है। विभाग की वेबसाइट पर इससे संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध है।

प्रवीण अग्रवाल, सचिव