- यूपी के छह बड़े शहरों में गैंग रेप के मामलों में मेरठ सबसे ऊपर

- देश में वर्ष 2014 में सबसे अधिक गैंग रेप यूपी में हुए

- नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से मिले चौंकाने वाले आंकडे़

Meerut : यूपी में गैंगरेप के मामले में महिलाएं मेरठ सबसे अधिक असुरक्षित हैं। वहीं बात पूरे देश में करें तो यूपी में सबसे अधिक गैंगरेप होते हैं। ये बात हम अपनी ओर से नहीं बल्कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े चीख-चीखकर बयान कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस इन मामलों में किसी तरह की रोकथाम नहीं लगा पा रही है।

बात मेरठ की

अगर पहले बात अपने मेरठ की करें तो नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2014 में पूरे वर्ष 15 मामले गैंगरेप के रजिस्टर्ड हुए हैं। ताज्जुब की बात तो ये है यूपी के छह बडे़ शहरों में ये सबसे अधिक है। आगरा, इलाहाबाद, लखनऊ कानपुर में सिर्फ 2-2 गैंगरेप हुए हैं। जबकि वाराणसी में एक भी गैंगरेप नहीं हुआ।

यूपी सबसे अधिक ऊपर

अगर पूरे देश की करें तो यूपी में महिलाएं गैंगरेप के मामले बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। वर्ष 2014 में सबसे अधिक 573 मामले सामने आए। उसके बाद राजस्थान 414, मध्यप्रदेश 284, हरियाणा 230, वेस्ट बंगाल 178 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 147 मामले सामने आए थे। जबकि पूरे देश की बात करें तो 2346 मामले सामने आए थे।

यूपी में मेरठ सबसे ऊपर

शहर मामले

मेरठ 15

आगरा 02

इलाहाबाद 02

कानपुर 02

लखनऊ 02

वाराणसी 00

देश में यूपी सबसे ऊपर

प्रदेश मामले

यूपी 573

राजस्थान 414

मध्यप्रदेश 284

हरियाणा 230

वेस्ट बंगाल 178

दिल्ली में 147

देश 2346