मेरठ (ब्यूरो)। शहर में लगातार बढ़ रही जाम और पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए लंबे समय से अधर में अटका मल्टी लेवल पार्किंग का मामला शनिवार को सुलझ गया। मल्टी लेवल पार्किंग के लिए राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शासन ने 46.71 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत नगर निगम परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की जाएगी। इसके तहत 11.49 करोड़ रुपये पहली किस्त जारी कर दी गई है, जो कार्यदायी संस्था जल निगम सीएंडडीएस को प्राप्त होगी।

दूर होगी जाम की समस्या
दरअसल पार्किंग की व्यवस्था ना होने से घंटाघर क्षेत्र में सबसे अधिक जाम की समस्या बनी रहती थी। यहां पार्किंग ना होने से सड़क किनारे वाहन इधर-उधर खड़े रहते हैं। जो कि जाम का कारण बनते हैं। वहीं इस परियोजना के लिए राज्यसभा सदस्य डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी काफी समय से प्रयासरत थे। अब मल्टीलेवल पार्किंग बनने से घंटाघर से जुड़े पुराने शहर में वाहन खड़े करने की समस्या दूर होगी।

फैक्ट्स एक नजर में
नगर निगम परिसर में पुराना नगर आयुक्त कार्यालय को तोड़कर बनाई जाएगी मल्टीलेवल पार्किंग
पार्किंग के लिए 46.71 करोड़ रुपये का बजट, 11.49 करोड़ रुपए हुए जारी
4000 वर्ग मीटर जमीन पर होगी पार्किंग तैयार
600 से अधिक व्हीकल्स खड़े करने की होगी क्षमता
332 दो पहिया वाहन और 275 कारें खड़ी की जा सकेंगी
02 लिफ्ट की सुविधा पार्किंग के लिए होगी
16 दुकानें ग्राउंड फ्लोर और फस्र्ट फ्लोर पर मल्टी लेवल कार पार्किंग के साथ बनेंगी
08 दुकानें ग्राउंड फ्लोर और 08 फस्र्ट फ्लोर पर बनेगी
चार मंजिला इमारत में पार्किंग के लिए बेसमेंट का भी होगा निर्माण
सबसे ऊपरी तल पर रेस्टोरेंट व निगम का अतिथि गृह बनाया जाएगा
वाहनों को चढ़ाने व उतारने के लिए लिफ्ट लगाई जाएंगी

इन क्षेत्रों में मिलेगी जाम से राहत
घंटाघर क्षेत्र में नील की गली, पुराना सराफा, गुदड़ी बाजार, अहमद रोड, लाला का बाजार, बुढ़ाना गेट बाजार, खैरनगर, वैली बाजार, कबाड़ी बाजार, रेलवे रोड

नगर निगम परिसर में जो भवन पुराने हो चुके हैं उनको तोड़कर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इससे पुराने शहर की पार्किंग समस्या दूर होगी साथ ही निगम की आय भी बढ़ेगी।
डॉ। अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त