पल्ला झाड़ा

वहीं गंभीर मामले में मेरठ पुलिस की अब तक नींद नहीं टूटी है। पुलिस ने जोधपुर का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया है, जबकि परिवार के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है.आसाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था

मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बसंत विहार निवासी छात्रा जोधपुर स्थित आसाराम बापू के आश्रम में 11वीं की पढ़ाई कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान आसाराम ने छात्रा का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया था। किसी तहर वहां से छूटकर वह घर बसंत विहार आ गई थी। शाहजहांपुर निवासी किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर बसंत विहार निवासी किशोरी ने जोधपुर के पश्चिम थाने में आसाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, मगर 23 सितंबर को अचानक बसंत विहार से पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर गायब हो गया।

जोधपुर पुलिस बसंत विहार पहुंची

बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को जोधपुर पुलिस बसंत विहार पहुंची और किशोरी के चाचा को नोटिस थमा दिया। शुक्रवार को भी किशोरी के घर पर ताला लटका मिला। इस दौरान उनका मोबाइल भी बंद रहा। मामला जानकारी में आने के 24 घंटे बाद भी मेरठ पुलिस ने कोई सुध नहीं ली। पुलिस का बेतुका तर्क है कि जोधपुर पुलिस ने इस मामले में उनसे संपर्क नहीं किया है। सवाल उठता है कि मामला जोधपुर में दर्ज है, लेकिन परिवार मेरठ से गायब है, अगर ऐसे में इस परिवार के साथ कोई अनहोनी हो गई तो कौन जवाब देगा। फिलहाल पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं।