अभी सर्दी से नहीं मिलेगी फिलहाल निजात, और गिरेगा पारा

एक जनवरी को बारिश का अनुमान, तभी कोहरे से मिल सकती है निजात

Meerut । इन दिनों दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिसका असर मेरठ और आसपास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि बीते कई दिनों से धूप न निकलने से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते तीन दिनों से लगातार बढ़ रही सर्दी का प्रकोप शुक्रवार को भी देखने को मिला। कोहरे और गलन के कारण शहरवासी दिनभर कांपते नजर आए। वहीं, भीषण सर्दी के कारण बाजारों में भी कम चहलपहल देखने को मिली। इसके अलावा मेरठ का तापमान कई हिल स्टेशन से भी नीचे रहा। जिससे दिनभर ठिठुरन बनी रही।

कई हिल स्टेशन से कम रहा तापमान

शुक्रवार को मेरठ का तापमान कई हिल स्टेशन से भी कम दर्ज किया गया। आंकड़ों की मानें तो 27 दिसंबर यानि शुक्रवार को मेरठ का न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं देहरादून का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू का तापमान 9 डिग्री, नैनीताल का तापमान 7 डिग्री रहा। वहीं, हरिद्वार का तापमान 13 डिग्री और ऋषिकेश का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

घरों में कैद रहे लोग

हालांकि, सर्दी के कारण शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों की छुट्टी की गई है। सर्दी के प्रकोप के कारण शुक्रवार को लोग घरों में कैद रहे। वहीं, बाजारों में कम चहल पहल ही देखी गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट होगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी।

ये रहेगा अनुमानित तापमान

डेट न्यूनतम अधिकतम

27 दिसम्बर 5 12

28 दिसम्बर 5 13

29 दिसम्बर 5 13

30 दिसम्बर 6 14

31 दिसम्बर 7 14

1 जनवरी 7 15

2 जनवरी 7 16

तापमान डिग्री सेल्सियस मापा गया है।

एक जनवरी व दो जनवरी को बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद कुछ राहत मिल सकती है, फिलहाल अभी सर्दी रहेगी।

डॉ। ए। एन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक