मेरठ (ब्यूरो). उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपीटीईटी-2021 में मेरठ की मेधावी छात्रा चांदना ठाकुर ने सफलता हासिल की है। प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी परीक्षा में 150 में से 133 अंक लाकर चांदना ने परिवार के साथ मेरठ का नाम भी रोशन किया है।

रिकॉर्ड कायम किया
मेरठ के न्यू प्रभात नगर निकट जेल चुंगी निवासी मेधावी चांदना ठाकुर पुत्री बीएन ठाकुर ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय मध्य प्रदेश से प्राप्त की है। उनके पिता जवाहर नवोदय विद्यालय सीतामढ़ी बिहार में उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। गत 23 जनवरी 2021 को हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर की परीक्षा में चांदना ने 150 में से 133 अंक पाकर रिकार्ड कायम किया है। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में भी चांदना ने 150 में से 115 अंक प्राप्त किए हैं। चांदना के परिजनों का दावा है कि उनकी बेटी यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर में टॉप टेन छात्र-छात्राओं में शामिल हो सकती है।

मां को दिया श्रेय
चांदना का कहना है कि उन्होंने अपने शिक्षक डॉ। विनोद कुमार यादव के निर्देशन में इस परीक्षा की तैयारी की है। चांदना ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ही अपने शिक्षकों को भी दिया। चांदना ने बताया कि मां ने उनको सदैव मोटिवेट किया है इसी वजह से वो इतना कर पाई हैं। बता दें कि यूपी टीईटी की परीक्षा का परिणाम गत 8 अप्रैल को घोषित किया गया था, लेकिन अनेक अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम नहीं देख सके थे।