- बैंक से रकम निकालकर लौट रहे थे, बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

- मची खलबली, आरोपियों की तलाश में पुलिस कर ही धरपकड़

मेरठ: सोमवार को नौचंदी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक से रकम निकालकर घर लौट रहे रिटायर प्रवक्ता से घर की निकट ही 2.10 लाख की रकम लूट ली। घटना के बाद पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी में बदमाशों का सुराग तलाशा, किंतु सफलता नहीं मिली।

फूलबाग कॉलोनी में रहते हैं पीडि़त

माछरा निवासी प्रसन्नजीत त्यागी वर्तमान में परिवार के साथ फूलबाग कॉलोनी गली नंबर 2 में रहते हैं। पीडि़त प्रसन्नजीत गढ़ रोड स्थित मुरलीपुर इंटर कॉलेज से रिटायर प्रवक्ता हैं। सोमवार की सुबह वह गांधी आश्रम स्थित सेंट्रल बैंक में अपने खाते से दो लाख दस हजार की रकम निकालकर पैदल ही घर वापस लौट रहे थे। प्रसन्नजीत के अनुसार घर से कुछ दूरी पर ही सफेद रंग की बाइक पर आए दो लुटेरों ने उनके हाथ से रकम से भरा थैला लूट लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस

सीओ सिविल लाइन रीतेश कुमार, इंस्पेक्टर नौचंदी एसके राणा सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त से घटना की जानकारी ली। सीओ ने पीडि़त बुजुर्ग के साथ बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज भी चेक की। पुलिस का मानना है कि लुटेरे बैंक से ही बुजुर्ग के पीछे लगे थे और मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे दिया।