दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं,

Meerut : श्यामनगर में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी कमेले का पर्दाफाश किया है। मौके से भारी मात्रा में मांस भी बरामद किया गया है। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि चार साथी फरार हैं। मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

लंबे समय से अपराध

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर में काफी समय से अवैध रूप से मिनी कमेला चलाया जा रहा था। शनिवार तड़के पुलिस ने मिनी कमेले में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से शोएब पुत्र शफीक निवासी सद्दीकनगर व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। चार साथी मौका पाकर छत के रास्ते फरार हो गए।

की थी शिकायत

आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शोएब छह महीने से कमेला चला रहा था। थाना पुलिस से शिकायत करने के बावजूद उसने कमेला बंद नहीं किया था। टीम ने मौके से मृत व जिंदा पशु, मांस, औजार और आसपास के क्षेत्रों में मांस सप्लाई करने वाले वाहन बरामद किए हैं।

कई थानों का वांछित

गिफ्तार शोएब पूर्व में भी गोकुशी के मामले में जेल जा चुका है। वह टीपीनगर, खरखौदा, लिसाड़ी गेट व जानी समेत शहर के अन्य थानों से वांछित है। जेल से छूटने के बाद उसने श्यामनगर में कटान करने का नया ठिकाना बना लिया था।

फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मांस के बरामद सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है।

- अरविंद कुमार चौरसिया, सीओ कोतवाली