शहर के 14 थानाक्षेत्रों में बीते एक सप्ताह में दर्ज की गई 95 मोबाइल लूट की शिकायत

पल्लवपुरम बना बदमाशों को फेवरेट, लालकुर्ती थाना क्षेत्र मोबाइल लूट के मामले में दूसरे नंबर पर

Meerut। अनलॉक के साथ ही जिले में मोबाइल लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं सबसे ज्यादा मोबाइल लूट की घटना पल्लवपुरम क्षेत्र में दर्ज की गई हैं। आंकड़ों की बात करें तो एक हफ्ते के अंदर पल्लवपुरम में मोबाइल लूट की 14 वारदात हो चुकी हैं। जबकि दूसरे नंबर पर लालकुर्ती थाना क्षेत्र है।

14 थानाक्षेत्रों में वारदात

एक तरफ तो सुबह और शाम को सख्त चेकिंग करने के निर्देश अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को दे रखे हैं। मगर दूसरी ओर पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़कर बदमाश शहरभर में लूट की वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं। अगर शहर के 14 थाना क्षेत्रों की बात की जाए तो बीते एक सप्ताह में 95 मोबाइल लूट की वारदात हो चुकी हैं।

पल्लवपुरम में 14 लूट

सबसे ज्यादा मोबाइल लूट की 14 घटनाएं पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में दर्ज की गई हैं। इसके बाद लालकुर्ती थानाक्षेत्र में मोबाइल लूट की 10 घटनाएं दर्ज की गई हैं। वहीं सिविल लाइन्स और गंगानगर थानाक्षेत्र में 9-9 समेत टीपीनगर में मोबाइल लूट की 8 घटनाएं दर्ज की गई हैं।

थानाक्षेत्र - मोबाइल लूट

सदर - 3

लालकुर्ती - 10

रेलवे रोड - 6

कोतवाली - 4

लिसाड़ी गेट - 5

देहली गेट - 6

सिविल लाइन - 9

नौचंदी - 4

मेडिकल - 6

ब्रहमपुरी - 4

परतापुर - 7

टीपी नगर - 8

पल्लवपुरम - 14

गंगानगर - 9

मोबाइल लूट की वारदात को रोकने के लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं। जो भी मोबाइल लूट में पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विनीत भटनागर, एसपी सिटी, मेरठ