आई एक्सक्लूसिव

-वेस्ट यूपी में पिछले तीन सालों में मेरठ में अपराध का ग्राफ चरम पर

-गाजियाबाद दूसरे नंबर पर, मंडल में सबसे कम अपराध बागपत में

आई एक्सक्लूसिव

अखिल कुमार

Meerut: वेस्ट यूपी में मेरठ क्राइम सिटी के नाम से फेमस है, ये हम नहीं आंकड़े कह रहे हैं। पिछली तीन सालों में सर्वाधिक वांछित अपराधी मेरठ में हैं तो गिरफ्तारियां भी सर्वाधिक हुई हैं। गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है जबकि बागपत में अपराधियों की संख्या सबसे कम है। वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के यह आंकड़े मार्च 2014 से मई 2016 तक के हैं।

27 हजार 90 वांछित

मेरठ जोन के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2014 से मई 2016 तक वांछित अपराधियों की संख्या 27 हजार 90 है। 26 हजार 917 अपराधियों का गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी का प्रतिशत 99.36 है तो वहीं 173 अपराधियों की गिरफ्तारी अवशेष है। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है, यहां 22 हजार 310 अपराधी वांछित हैं। सबसे कम अपराधी मंडल में बागपत में हैं। 9500 वांछित अपराधियों में से 9386 की गिरफ्तारी हो गई है।

---

वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही

जनपद वांछित गिरफ्तार प्रतिशत बचे

मेरठ 27090 26917 99.36 173

गाजियाबाद 22310 22126 99.18 184

बुलंदशहर 19181 18990 99.00 191

गौतमबुद्धनगर 13984 13804 98.71 180

बागपत 9500 9386 98.80 114

हापुड़ 12116 11829 97.63 287

(यह आंकड़े 16-3-14 से 31-5-16 के बीच के हैं.)

---

मेरठ में क्राइम बढ़ा है। वांछित अपराधियों के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां क्रमिनल की संख्या मंडल में सर्वाधिक है। पुलिस अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के निर्देश दिए गए हैं।

-आलोक सिन्हा, कमिश्नर, मेरठ मंडल