मेरठ (ब्यूरो)। नील गली सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में दुर्गा महोत्सव मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। इस अवसर पर बुधवार को सुबह महामाई का पूजन किया गया।

गीत-भजन गाए
इसके बाद महिलाओं ने माता को श्रृंगार चढ़ाया, देवी संग सिंदूर खेला गीत-भजन गाए गए। इसके बाद सभी ने प्रार्थना कर भवानी को आरती कर नम आंखों से विदाई दी। संरक्षक डॉ। संजीव अग्रवाल ने बताया के बुधवार सुबह से ही विसर्जन की पूजा शुरू हो गई थी।

अबीर-गुलाल उड़ाया
भक्तों ने माता रानी की विसर्जन शोभायात्रा में अबीर गुलाल उड़ाया। उनके भजन पर थिरकते देवी के पीछे श्रद्धालु काफी दूर तक पैदल ही गए। ढोल एवम अन्य वाद्ययंत्रों से आरती विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। संजय कोटल, संतपाल, विमल कोले, अमल कोले प्रताप, विश्वजीत, गोपाल, मौसमी कोटल आदी मुख्यरूप से पूजन विसर्जन में शामिल रहे।