मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है हाईटेक बैरिक

11 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से हो रहा निर्माण

Meerut। रूड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी परिसर में दो सौ जवानों की क्षमता वाली हाईटेक बैरिक का शुक्रवार को सांसद और कैंट विधायक ने सेनानायक संग संयुक्त रूप से शिलान्यास कर दिया। 12 मंजिला बि¨ल्डग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। 11 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से यह बि¨ल्डग तैयार होगी।

शुरू हुआ निर्माण कार्य

शुक्रवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल समेत अन्य भाजपा नेता छठी वाहिनी पीएसी परिसर में पहुंचे, जहां 12 मंजिला हाईटेक बि¨ल्डग का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। जनप्रतिनिधियों का सेनानायक चारू निगम ने स्वागत किया। जिसके बाद सांसद और विधायक ने सेनानायक संग बि¨ल्डग का शिलान्यास किया। यह बि¨ल्डग लोकनिर्माण विभाग द्वारा तैयार कराई जाएगी। ग्राउंड फ्लोर में मैस और डाइ¨नग हाल तैयार होगा। वहीं पहली मंजिल पर मनोरंजन हाल बनेगा। दूसरी मंजिल से 12वीं मंजिल तक बैरिक बनेंगी। प्रत्येक मंजिल पर चार-चार कमरें बनेंगे। चार कमरों के साथ दो-दो शौचालय अटैच हैं। सांसद और विधायक ने संबोधन में कहा कि वाहिनी की सड़कें, नालियां और पुलियों का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा। साथ ही वाहिनी परिसर में हाईमास्क वाली लाइटों को भी लगवाया जाएगा, ताकि पूरे परिसर रात होते ही दूधिया रोशनी में नाह जाए। इस अवसर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सीपी सिंह, अवर अभियंता संदीप शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र यादव के अलावा उप-सेनानायक अब्दुल रज्जाक, प्रभारी शिविर पाल दीन दयाल दीक्षित के अलावा अन्य अधिकारी माौजूद थे।