नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में ज्यादा अंकों की उम्मीद, पहली बार स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन जुड़ा

सिटी एंगेजमेंट कैटेगिरी में मिल सकते हैं अच्छे अंक, स्ट्रीट वेंडर्स को करना होगा स्वच्छता के लिए जागरूक

Meerut। आगामी चार जनवरी से शुरू होने जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुटे नगर निगम को इस बार अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है। इस बार कई ऐसे मानक हैं, जो निगम ने पूरे कर लिए हैं। ऐसा ही एक नया मानक है, पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहर में बनाई गई स्ट्रीट वेंडिंग जोन और वेंडरों के रजिस्ट्रेशन की संख्या। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में वेंडिंग जोन में साफ सफाई के अंक भी निगम के लिए प्लस पाइंट बनेंगे।

सिटी एंगेजमेंट में जुड़ेंगे

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मानकों में इस बार सिटीजन एंगेजमेंट के तहत पीएम स्वनिधि योजना के भी अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए कुल 100 अंक हैं। स्वच्छता संबंधी इन मानकों को पूरा करने के बाद नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के पोर्टल पर दावा करेगा और उसके दावे की जांच स्वच्छता सर्वेक्षण टीम करेगी। यदि जांच में निगम के दावे सही मिले तो निगम को 100 अंक मिल जाएंगे।

ये रहेंगे मानक

पीएम स्वनिधि योजना में रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या क्या है?

स्ट्रीट वेंडिंग जोन में दुकान के बाहर सफाई और डस्टबिन की क्या स्थिति है?

कोई वेंडर या ठेला बिना डस्टबिन के बाजार में नहीं खड़ा हो।

उसके आसपास बिल्कुल गंदगी नहीं होनी चाहिए।

वह फड़ या ठेला वेडिंग जोन में निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर हो।

वेंडर के कारण सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

जरूरी है कि रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्य सभी मानकों का पालन भी कर रहे हों और स्ट्रीट वेंडिंग जोन में जगह मिली हुई हो।

तीन कैटगरी में मूल्यांकन

10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए तीन कैटेगरी में अंकों का निर्धारण किया गया है।

इसमें 500 से अधिक स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन करने वाले निगम को 100 अंक मिलेंगे।

300 से 500 के बीच स्ट्रीट वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन करने वाले निगम को 80 अंक दिए जाएंगे।

100 से 299 स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए 50 अंक ही मिल सकेंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार शहर में बाजारों और अतिक्रमण की साफ सफाई को देखा जाएगा। इसमें स्ट्रीट वेंडर्स की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। उनके आसपास सफाई, स्ट्रीट वेंडिंग जोन की व्यवस्थाएं भी देखी जाएंगी।

ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त