मेरठ (ब्यूरो)। शनिवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम पल्लवपुरम फेज-वन, फेज-दो की डिवाइडर रोड, रूड़की रोड, नाला पटरी और सरकारी भूमि पर स्थाई व अस्थाई किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को गई थी। माइक से मुनादी कराई गई, जिसमें कहा गया कि दस दिन के भीतर जो भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण है, उसे वह व्यक्ति स्वयं ही तोड़ दे।

होगी कार्रवाई
निगम के तोडऩे पर सरकारी खर्च का भुगतान करने के साथ कार्रवाई भी होगी। में शामिल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जितेंद्र पाल ङ्क्षसह मलिक, लेखपाल कुंवर पाल व लेखपाल, राजकुमार हरेंद्र कुमार, अनिल कुमार अधाना, अनिल कुमार आदि लोग शामिल थे।