आपका फीडबैक दिलाएगा नगर निगम को बेहतर रैंक

1.30 लाख के करीब पहुंचा नगर निगम, तेजी से बढ़ रहा फीडबैक

2021 में स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल करने की कोशिश में निगम

7 निगम और पालिका अभी फीडबैक में मेरठ से आगे बढ़त बनाए हैं

Meerut। स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2021 में सफलता के लिए नगर निगम हर स्तर पर प्रयास में जुटा हुआ है। फिर चाहे वह प्रयास स्लोगन पेंटिंग के माध्यम से शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का हो या फिर एजेंसी के माध्यम से जनता के फीडबैक को बढ़ाने का। दोनो ही प्रयासों के चलते इस बार नगर निगम तेजी से फीडबैक में अपनी बढ़त बनाता जा रहा है। तेजी से बढ़ते फीडबैक से मेरठ यूपी में 8वें स्थान पर पहुंच गया है। अभी मार्च तक फीडबैक जारी है ऐसे में पूरी उम्मीद है कि मेरठ निगम नंबर वन पर पहुंच सकेगा।

8वें स्थान पर मेरठ नगर निगम

नगरायुक्त मनीष बंसल के प्रयास के चलते शहर में जगह-जगह दीवारों पर गंदगी की बजाए आकर्षक पेंटिंग दिख रही है। यही नहीं, शहर के अस्थाई कूड़ा स्थल भी गुम होते जा रहे हैं। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2021 की अंतिम तिमाही में सिटीजन फीडबैक भी जारी है। इसके तहत शहर के लोग अपने शहर की सफाई और निगम की तरफ से दी जा रही नागरिक सुविधाओं आदि के बारे में फीडबैक दे रहे हैं। एक जनवरी से शुरू हुए इस फीडबैक में मेरठ नगर निगम को अब तक 128849 वोट मिल चुके हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि लखनऊ, प्रयागराज समेत 7 निगम और पालिका अभी फीडबैक में मेरठ से आगे बढ़त बनाए हुए है।

पिछले साल से आगे निगम

सिटीजन फीडबैक में नगर निगम इस तेजी से बढ़ते हुए 8वें स्थान पर पहुंच चुका है। जबकि गत वर्ष फरवरी माह तक निगम को 50 हजार से भी कम वोट मिली थी। गत सप्ताह तक नगर निगम 58417 वोट के साथ 15वें नंबर पर था इस सप्ताह 8वें स्थान पर आ गया है।

सिटीजन फीडबैक को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अभी डेढ माह का समय बचा हुआ है अधिक से अधिक फीडबैक का प्रयास किया जा रहा है।

डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

आपका वोट दिलाएगा रैंक

1 जनवरी से शुरु हुआ सिटीजन फीडबैक अभियान

शहर के लोगों को अपने शहर की सफाई और नागरिक सुविधाओं के बारे में फीडबैक देना है

इसमें ऐप, मोबाइल और बेसिक फोन के माध्यम से वोट कर सकते हैं

अभी सिटीजन फीडबैक में प्रदेश में 8वें स्थान पर बना हुआ है मेरठ

128849 वोट मिले हैं 12 फरवरी तक मेरठ नगर निगम को

91227 वोट एप के माध्यम से मिले हैं निगम को

37614 वोट पोर्टल के माध्यम से मिले मेरठ नगर निगम को

अभी क्या है स्थिति

460140 वोट के साथ पहले नंबर पर है प्रयागराज

425230 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है लखनऊ

376071 वोट पाकर अभी तीसरे नंबर पर है कानपुर

216976 रैंक के साथ चौथे स्थान पर है सहारनपुर

125873 वोट के साथ 9वें नंबर पर है गाजियाबाद

103924 वोट के साथ 10वें नंबर पर है नोएडा

86986 वोट के साथ 12वें नंबर पर है आगरा