मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में संचालित इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक बसों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इसमें सीसीटीवी कैमरे बस के अंदर समेत बाहर फ्रंट और साइड में देखने के लिए भी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से बस के अंदर की गतिविधियों समेत सड़क पर जाम आदि की स्थिति तक पर नजर रखी जाएगी।

कंट्रोल रूम से निगरानी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम द्वारा आईटीएमएस यानि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है। यानि शहर के चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए इस कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है। इसके के तहत शहर में संचालित इलेक्ट्रिक सिटी बसों को भी निगम के कंट्रोल रूम से ही मॉनिटर किया जाएगा। इन सिटी बसों को प्रदेश के सभी जनपदों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संचालित किया गया है। ऐसे में बसों के अंदर से लेकर बाहर सड़क तक कैमरों के माध्यम से लाइव सीन कंट्रोल रूम में देखा जाएगा।

बस चालक की निगरानी
इस व्यवस्था के तहत बस चालक की गतिविधियों समेत बस में सवार यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। बस चालक की ड्राइविंग से संबंधित परेशानियों से लेकर सड़क पर जाम, रैश ड्राइविंग आदि देखी जाएगी। साथ ही बस में पैनिक बटन दिया जाएगा ताकि सफर के दौरान किसी यात्री को परेशानी हो तो पैनिक बटन का प्रयोग कर कंट्रोल रूम में सूचना दे सके।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा इलेक्ट्रिक बसों में दी जाएगी। इसके लिए बसों के सीसीटीवी कैमरा को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। लेकिन अभी इसके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ बसों के कैमरों का अपडेशन होना बाकि है।
अमित शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर