विशेष अभियान के दूसरे दिन भी जुटीं रहीं निगम की टीमें

हाट स्पाट, मोहल्ले व मार्केट में चलाया गया अभियान

Meerut। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए विशेष अभियान के दूसरे दिन भी नगर निगम का अमला सैनिटाइजेशन और फा¨गग में जुटा रहा। चार सीवर जे¨टग मशीन समेत 28 टैंकरों और 54 फा¨गग मशीनों के साथ अभियान चलाया गया।

चला अभियान

दूसरे दिन नगर निगम ने 1,76,000 पानी और 2,470 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइट के मिश्रण से 159 हाटस्पाट क्षेत्र, 53 बाजार और 117 मोहल्लों को सैनिटाइज किया । कुल 56 टीमें लगी रहीं। दूसरे दिन सैनिटाइजेशन अभियान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चला। वहीं शाम छह बजे से रात नौ बजे तक फा¨गग कराई गई। करीब 25 वार्ड कवर किए गए।

हॉट स्पॉट में सेनेटाइजेशन

सेनेटाइजेशन व फा¨गग अभियान प्रमुख रूप से कैलाशपुरी, राजेंद्र नगर, साकेत, मानसरोवर, जय भीमनगर, जाग्रति विहार, जैदी फार्म, यादगारपुर, संजय नगर, मोहनपुरी, शास्त्री गेट, मंगलपांडे नगर, सोमदत्त विहार, तक्षशिला कालोनी, सरायकाजी, जय भीमनगर, मोती प्रयाग, अंबेडकर नगर, एल ब्लाक शास्त्रीनगर, पुराना पटेल नगर, शेरगढ़ी, के। ब्लाक शास्त्रीनगर, सूर्य नगर, पंचशील कालोनी, वैशाली कालोनी, जयदेवी नगर, कंकरखेड़ा और दिल्ली रोड वाहन डिपो में क्षेत्र के मोहल्ले, मार्केट व हाटस्पाट क्षेत्र शामिल रहे। नगर आयुक्त मनीष बंसल, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यायन, सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय और सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह ने अभियान का निरीक्षण किया। अभियान सोमवार को भी चलाया जाएगा। दूसरे दिन सभी वार्ड में सफाई पर भी जोर रहा।