- परीक्षा के लिए ऑफिस बुलाए टीपीनगर, परतापुर और ब्रह्मापुरी थाने के मुंशी

- कप्तान ने पहले लाइन हाजिर का आदेश किया, फिर दो दिन का अल्टीमेटम दिया

मेरठ: रजिस्टर नंबर आठ के कितने भाग हैं? जवाब-दो, रजिस्टर नंबर चार के कितने भाग हैं? थाने में मुंशी का काम क्या होता है? मौका था पुलिस ऑफिस पर ब्रह्मापुरी सीओ सर्किल के मुंशियों की परीक्षा का। परीक्षा में मुंशी फेल हो गए। दो दिन बाद मुंशी फिर से जानकारी कर हाजिर होंगे।

रजिस्टर मिले अधूरे

कप्तान जे रविंदर गौड ने बताया कि रजिस्टर नंबर आठ के पांच भाग होते हैं, जबकि रजिस्टर नंबर चार में सिर्फ एक ही भाग होता है। परतापुर, ब्रह्मापुरी और टीपीनगर के मुंशियों का रजिस्टर नंबर आठ और चार अधूरा मिला। रजिस्टर पूरा करने के लिए भी दो दिन का समय दिया।

सुधार के निर्देश

कप्तान ने बताया कि ब्रह्मापुरी सीओ सर्किल के तीनों थानों का काम अधूरा है। मुंशी के बाद अब थानेदार और फिर सीओ की पेशी की जाएगी। साथ ही बाकी थानेदारों को भी आदेश दिए कि थानों के रजिस्टर में पूरी तरह से सुधार करें।