मेरठ (ब्यूरो)। मेवगढ़ी मजीद नगर, गली नंबर-दो, थाना लिसाड़ी मेरठ निवासी दानिश (25) पुत्र मोहम्मद यासीन रेग्युलेटर बनाने का काम करता है। दो दिन पहले पड़ोसी नफीस पुत्र सईद का मोबाइल चोरी हो गया था। नफीस को मोबाइल चोरी करने का शक दानिश पर था। जिसके चलते नफीस ने दानिश को बातचीत के लिए शुक्रवार रात को अपने पास बुलाया था। इस दौरान आरोपी ने अपने भाइयों की मदद से दानिश को अगवा कर लिया था। आरोपियों ने दानिश को बंधक बनाकर रातभर यातनाएं दीं। मारपीट के दौरान दानिश की मौत हो गई। मृतक के पिता मोहम्मद यासीन पुत्र हनीफ ने पड़ोसी नफीस, दानिश, सानू, सलमान, जनाना पुत्रगण सईद व सोनू पुत्र सानू के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

आरोपी के घर दी दबिश
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश भी दी। एक मुख्य आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।