मेरठ (ब्यूरो)। नौचंदी मेले का आयोजन 15 मई से निकाय चुनाव की मतगणना के बाद किया जाएगा। उद्घाटन का एक माह बीतने के बाद 23 अप्रैल से ऐतिहासिक नौचंदी मेला का शुभारंभ किया जाना था, लेकिन निकाय चुनाव में व्यस्तता के चलते मेले का आयोजन 23 अप्रैल से भी टाल दिया गया।

दो माह बाद होगा मेला शुरु
दरअसल 13 मई को निकाय चुनाव की मतगणना होनी है। ऐसे में चुनाव के आयोजन से लेकर मतगणना तक सभी सरकारी विभागों के आला अधिकारी व पुलिस कर्मी चुनाव की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। इसी व्यवस्ता के चलते नौचंदी मेले के आयोजन में लगातार देरी हो रही थी और मेला शुरु करने के लिए पुलिस व्यवस्था भी उपलब्ध नही हो पा रही थी।

नई तारीख जारी की
ऐसे में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को नई तारीख की जारी करते हुए 15 मई से नौचंदी मेले के आयोजन की घोषणा की है। 13 मई को मतगणना का परिणाम जारी करने के बाद 15 मई को विधिवत रुप से मेला शुरु कर दिया जाएगा। जबकि गत माह 19 मार्च को मेले का विधिवत रूप से उदघाटन कर दिया गया था।

तैयारियां अधूरी
हालांकि मेले के शुरु होने की पहले 23 अप्रैल तिथि निर्धारित थी लेकिन इस तारीख तक भी मेला स्थल पर तैयारियां जारी है। अभी तक मेला स्थल पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा है वहीं व्यापारियों के स्टॉल लगने अभी शुरु नही हो पाए हैं। बिजली कनेक्शन से लेकर पौधारोपण तक काम अधूरा है।

अपरिहार्य कारणों से नौचंदी मेले के आयोजन की तिथि को बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है। पहले यह 23 अप्रैल को शुरु होना था।
इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त