एनसीआरटीसी ने शुरू किया फाउंडेशन वर्क

रैपिड के अलावा काम आएगा मेट्रो के लिए भी

ऐसा होगा शताब्दी नगर स्टेशन

165 पाइलिंग से बनेगा फाउंडेशन

215 मीटर लंबा, 36 मी। चौड़ा और 22 मीटर ऊंचा होगा

33 पिलर में से 11-11 सड़क के दोनों किनारों पर और 11 बीच में होंगे

Meerut। एनसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर शताब्दी नगर स्टेशन के लिए फाउंडेशन का काम बुधवार को शुरू कर दिया। इसका इस्तेमाल आरआरटीएस के साथ मेरठ मेट्रो सेवा के लिए भी किया जाएगा। फिलहाल इस स्टेशन पर फाउंडेशन का काम दिल्ली-मेरठ रोड के दोनों किनारों पर किया जा रहा है और उसके बाद सड़क के डिवाइडर और बीच में पाइलिंग की जाएगी।

दूसरा स्टेशन

मेरठ शहर में परतापुर आरआरटीएस स्टेशन के बाद शताब्दी नगर दूसरा एलिवेटेड स्टेशन है, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

जल्द बनेगा बेगमपुल पर

परतापुर और शताब्दी नगर के बाद जल्द बेगमपुल पर स्टेशन बनाने का काम किया जाएगा। इस योजना के तहत मेरठ में 3 भूमिगत स्टेशन के अलावा बाकी के 10 स्टेशन एलिवेटेड है, जिसमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, एमईएस कॉलोनी, दौराला, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम व मोदीपुरम डिपो हैं।