मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी के नैक निरीक्षण के बाद अब कॉलेजों में भी नैक निरीक्षण होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर टीमों का गठन किया गया है। यह टीम कॉलेजों में जाकर नैक की तैयारियों को परखेगी। कॉलेज में नैक निरीक्षण को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कॉलेजों को निर्देश दिए हैं।

तैयार रहें कॉलेज
उन्होंने कॉलेजों से साफतौर पर कहा है कि नैक निरीक्षण के लिए तैयार हो जाएं। क्योंकि इस बार हर कॉलेज को कम से कम ए ग्रेड मिलना चाहिए यह लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर कॉलेज तैयार रहें।

कॉलेजों का होना चाहिए नाम
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहाकि हमारा प्रयास है कि हर कॉलेज को कम से कम ए ग्रेड मिले। इसको लेकर लगातार कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं। कि वो अपनी पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि कॉलेजों को इस बार ए ग्रेड लेना है। इसके लिए अपनी पूरी फाइल, डाटा व व्यवस्थाओं को तैयार कर लें ताकि किसी तरह की कमी न हो।

टीम हुई गठित
उन्होंने कहा कि तैयारियों को चेक करने के यूनिवर्सिटी में पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। ताकि हर कॉलेज को कम से कम ए ग्रेड मिले, वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा कि यूनिवर्सिटी को ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है। इसलिए यूनिवर्सिटी से जुड़े हर कॉलेज को कम से कम ए ग्रेड लेने का प्रयास करना होगा। इसकी पूरी उम्मीद भी है। वीसी ने कहा कि कॉलेजों को अपने यहां अधिक से अधिक शोध कार्यो पर ध्यान देना होगा। स्टूडेंट्स से जुड़े कार्यो पर अधिक फोकस करना होगा ताकि उनको अधिक से अधिक सीखने को मिले। कॉलेजों की लाइबे्ररी में बुक्स पर व्यवस्थाओं पर कैम्पस प्लेसमेंट सेल पर भी पूरा ध्यान रखना होगा, इन सभी का पूरा डाटा तैयार कर