मेरठ (ब्यूरो)। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका डॉ।अलका तिवारी के निर्देशन में कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

नेताजी के विचार बताए

इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता और परिचर्चा आयोजित की गई। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो। मनोज कुमार अग्रवाल ने नेताजी सुभाष चंद बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश नेताजी की 126वीं जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में नेताजी के सकारात्मक विचार और ऊर्जा पूर्ण संदेश हमारा मनोबल बढ़ाते हैं।

नेताजी के नारे सुनाए

इस मौके कार्यक्रम संयोजिका एवं एनएसएस प्रभारी डॉ।अलका तिवारी ने कहा कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा,भारत माता की जय और जय हिंद दिल्ली चलो जैसे करिश्माई नारों से देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा दी। नेताजी को याद करते हुए पराक्रम दिवस मनाया जाता है। भारत को आजाद कराने में नेताजी के योगदान को युगों युगों तक याद रखा जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम को डॉ। अलका तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान रोवर्स प्रभारी डॉ। राजीव कुमार, डॉ।संजीव महाजन चीफ प्राक्टर, डॉ। दीपांजलि , कार्यालय अधीक्षक अभिषेक भाटिया, राजीव गोला, नवीन जोशी, सुनील कुमार सहित विभिन्न स्वयं सेवक एवं अमित धामा मनीषा विशु कुमार भारती चौहान शगुन सारस्वत शिवानी सोनम पारुल आदि मौजूद रहे।