मेरठ (ब्यूरो)। नए साल पर मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेडिकल मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडे ने बताया कि मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में नई पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ हुआ। फैक्टी मीटिंग हुई, मारिजों को फल वितरित किए गए तथा स्वागत कक्ष में पंजीकरण तथा दावा वितरण का शुभारंभ किया गया। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ। प्रीती सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर में स्थापित नई पैथोलॉजी लैब में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग तथा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए हिमोग्राम, एबीजी तथा इलेक्ट्रोलाइट की जांच की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

नए साल की दी शुभकामनाएं
मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कालेज के समस्त वरिष्ठ एवम कनिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ मीटिंग कर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा वर्ष 2024 में मेडिकल कॉलेज को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए सभी की सार्थक सहभगिता की अपेक्षा की। प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि मेडिकल कालेज में सन 2024 में डी एम कार्डियोलॉजी, डी एम नेफ्र ोलॉजी, एम सी एच प्लास्टिक सर्जरी तथा एम डी फोरेंसिक मेडिसिन, एम डी टी बी एंड चेस्ट पाठ्यक्रम के साथ साथ एम बी बी एस की 200 सीटों करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा और इस लक्ष्य को सभी विभागों के साझा प्रयास से इस वर्ष प्राप्त कर लिया जाएगा।

फल वितरित किए गए
प्रमुख अधीक्षक डॉ। श्याम सुंदर लाल ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सलय मेडिकल कॉलेज मेरठ स्थित स्वागत कक्ष में पंजीकरण तथा दावा वितरण का शुभारंभ किया गया। साथ ही मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को नव वर्ष के उपलक्ष्य में फल वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य, सिनियर एवम जूनियर रेजिडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी गण, स्टूडेंट आदि उपस्थित रहे।