मेरठ (ब्यूरो)। इस संबंध में जिला क्षय रोग अधिकारी डीटीओ डॉ। गुलशन राय ने बताया वर्ष 2022 में जनपद में अब तक 206 निक्षय मित्र बनाए गए हैं, जो 1213 क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार के साथ भावनात्मक व सामाजिक सहयोग उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और लोगों से भी क्षय रोगियों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

मरीजों का हौसला बढ़ा रहे
उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र मिलने से टीबी रोगियों का हौंसला बढ़ जाता है, जब उन्हें यह पता लगता है कि परिवार के अलावा भी ऐसे लोग समाज में हैं जो उनकी परवाह करते हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता करते हैं और वह नियमित रूप से दवा खा रहे हैं या नहीं, इस बारे में पूछते हैं। जिला ड्रग्स एंड केमिस्ट, वीराना फाउंडेशन, ग्रामीण समाज विकास केंद्र, बेटियां फाउंडेशन, सारथी वेलफेयर सोसाइटी आदि सामाजिक संस्थाएं निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

206 निक्षय मित्र हुए रजिस्टर्ड
जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ने बताया जनपद में मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत 134 चिकित्सक व 60 फार्मासिस्ट सहित कुल 206 निक्षय मित्र पंजीकृत हो चुके हैं।इसके अलावा 13 एनजीओ और सात संस्थान क्षय रोगियों की मदद के लिए आगे आए हैं। यह सभी क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार के साथ ही भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध करा रहे हैं। निजी अस्पतालों को निक्षय मित्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है।