दो बंदी भी संक्रमित, दो मरीजों की मौत

Meerut। 55 घंटे का कंप्लीट लॉकडाउन जिले में विफल होता नजर आ रहा है। जिले में लॉकडाउन के बावजूद शनिवार को 94 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सर छोटू राम इंजीिनयिरंग कॉॅलेज में बनी अस्थाई जेल में बंद दो बंदी भी शामिल हैं। 25 हाउस वाइफ 22 स्टूडेंट्स, 12 सर्विसमैन जिसमें सीवरलाइन बिछाने का काम कर रहे कई इंजीनियर भी शामिल हैं। नए मिले मरीजों शीलकुंज, मोदीपुरम, डिफेंस एंक्लेव, जागृति विहार, ब्रह्मपुरी, कालिया गढ़ी, पांडव नगर, सरधना, रतनकुंज, थापर नगर, शास्त्रीनगर से मिले हैं। जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने इसकी पुष्टि की।

58 हुए डिस्चार्ज

अब जिले में कुल मरीजों का आंकडा 3823 हो गया है जबकि 58 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए लोगों का कुल आंकड़ा 2920 हो गया है। वहीं एक्टिव केस 788 हो गए हैं जबकि मरने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 115 हो गया है। होम आईसोलेशन में अब 127 मरीज एडिमट हो गए हैं।

नोडल अधिकारी पहुंचे मेरठ

जिले में कोरोना वायरस की बिगड़ी को देखते हुए शासन की ओर ने नियुक्त आबकारी कमिश्नर व मेरठ के नोडल अधिकारी पी। गुरु प्रसाद शनिवार को मेरठ पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकािरयों के साथ बैठक की। उन्होंने जहां बैठक में शासन की गाइडलाइन को फॉलो करने के निर्देश दिए, वहीं संक्रमित मिल रहे मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री बढ़ाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही हफ्ते में 55 घंटे लगने वाले लॉकडाउन को लेकर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम अनिल धींगड़ा, सीएमओ डॉ। राजकुमार समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

पहुंचे सीएमओ ऑफिस

मेरठ दौरे के चलते नोडल अधिकारी सीएमओ ऑफिस भी पहुंचे। यहां उन्होंने रिव्यू मीटिंग की। इसके बाद मरीजों की स्थिति जानी।