इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा दोबारा संक्रमित, सीएफओ भी कोरोना की चपेट में

Meerut। कोरोना महामारी ने पुलिस महकमे को भी अपनी चपेट में ले लिया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह समेत 90 पुलिसकर्मी फिलहाल कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। वहीं, इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ आनंद मिश्रा दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले गत वर्ष भी वे परतापुर इंस्पेक्टर रहते हुए संक्रमित हुए थे। उधर, सीएफओ संतोष कुमार राय भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं।

नहीं होगी परेशानी

एसपी सिटी व सीओ फिलहाल घर पर ही आइसोलेट हैं। आइजी के पेशकार तेज सिंह यादव, फायरमैन संजीव कुमार और रोहटा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। एक सप्ताह पहले एक दारोगा कामिल की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के पुलिस में बढ़ने के कारण अन्य पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त भार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल थाने का सभी काम रोक दिया गया है। विवेचना भी लंबित हैं। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि उनके पास पर्याप्त फोर्स है। चुनाव ड्यूटी खत्म हो चुकी है। थाने में फोर्स पहुंचने के बाद लाकडाउन का पूरी तरीके से पालन कराया जाएगा। कहीं भी भीड़ जमा होने नहीं दी जाएगी।