मेरठ ब्यूरो। सीसीएस यूनिवर्सिटी में पेयजल संकट से स्टूडेंट्स जूझ रहे हैं। छात्रों का यही कहना है कि बस थोड़ा पानी चाहिए, पीने के लिए, इसका तो इंतजाम कर दीजिए। भीषण गर्मी से छात्र और यूनिवर्सिटी में आने वाले लोग परेशान होते हैं। पानी पीने के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है। यही नहीं, छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी परिसर में ठंडा पानी खोजना तो मानों चांद पर पानी खोजने जैसा हो गया है। तपती गर्मी में छात्र पेयजल के लिए परेशान होते हैं। इस समस्या को लेकर छात्र कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके, कोई कदम नहीं उठाया गया है।
पानी का नहीं इंतजाम
भीषण गर्मी में सीसीएसयू के मेन गेट और लाइब्रेरी के पास पीने के पानी का इंतजाम नहीं किया गया है। यूनिवर्सिटी में रोजाना सैकड़ों स्टूडेंट्स आते हैं। बावजूद इसके, यहां पर लाइब्रेरी के पास, मंदिर के पास और मेन गेट के पास पानी का इंतजाम नहीं है। इसलिए यूनिवर्सिटी के छात्र पेयजल के लिए भटकते रहते हैं।
सोशल मीडिया से उठाई आवाज
भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या को लेकर छात्र परेशान रहते हैं। इसके लिए छात्र नेताओं ने कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन से वॉटर कूलर आदि लगवाने की मांग की है। बावजूद इसके, सार्थक कदम नहीं उठाए गए। ऐसे में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लीडर अक्षय बैंसला व अमित ने ट्विटर के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने सीसीएसयू के ट्विटर अकाउंट पर टैग किया है। ताकि समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके।
पानी है पर ठंडा नहीं है
स्टूडेंट्स ने ट्विटर पर लिखा है कि यूनिवर्सिटी के कुछ विभागों में वाटर कुलर तो लगे है। लेकिन वे शोपीस बने हैं। भीषण गर्मी में उनमें पीने का ठंडा पानी नहीं मिलता है। लेकिन काफी जगह है ऐसी है जहां पर पानी के लिए वाटरकुलर नहीं है जो होने चाहिए। इन जगह पर वाटरकुलर लगाने के लिए यूनिवर्सिटी को सोचना होगा।
चेक कराया जाएगा
सीसीएसयू के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा का इस संबंध में कहना है कि यूनिवर्सिटी में विभिन्न जगह पर पेयजल का इंतजाम किया गया है, बाकी एक बार चेक करवाया जाएगा जहां पर नहीं है उनको भी लगवा दिया जाएगा।
---------------
सीसीएस यूनिवर्सिटी में कई जगह पानी की व्यवस्था नहीं है जहां होनी चाहिए। जहां पर है वहां गर्म पानी होता है।
निपुण
सीसीएसयू कैंपस में पानी का इंतजाम नहीं है। इसलिए भीषण गर्मी में छात्रों को परेशान होना पड़ता है।
सौरभ
कैंपस में विभिन्न ऐसी जगह है जहां पर पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, जो नहीं है। ठंडा पानी तो बिल्कुल नहीं मिलता है।
मुदित