जिला बार एसोसिएशन के वाíषक चुनाव 2020-21 के लिए हुई नामांकन प्रक्रिया

अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में नारे लगाते दिखे वकील

Meerut। जिला बार एसोसिएशन के वाíषक चुनाव 2020-21 के 20 पदों के लिए मंगलवार को 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी उदयवीर सिंह तोमर ने बताया कि नामांकन मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक महात्मा गांधी सभागार में दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए वीके शर्मा, विजय शर्मा ने नामांकन किया। महामंत्री के लिए मुकेश कुमार त्यागी, सतेन्द्र कुमार, अभिजीत बालियान ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय त्यागी, दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर कांति प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार गुर्जर ने नामांकन किया है। कोषाध्यक्ष पद पर हरगोविंद सिंह, पराग ऐरन, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर रेखा व तनुज शर्मा, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर ताबिज शेख, धीरेन्द्र कुमार, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर अंकुर प्रकाश, मनीष त्यागी मैदान में है।

उत्साहित दिखे दावेदार

वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के पद पर बिजेंद्र गुप्ता, कैलाश तोमर, आयुष कुमार, समरजीत सिंह, हरपाल सिंह भाटी, रामनीश त्यागी, सर्वर अली एव कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पद पर अजय कुमार, मोहित त्यागी, अंकित त्यागी, ईश्वर चंद रस्तोगी, नियाज मोहम्मद, संतोष, सचिन कुमार, मुजम्मिल, तेजवीर सिंह, राजकुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के चलते मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की वापसी 31 अक्टूबर को होगी। इस दौरान सहायक अधिकारी कुमुद त्यागी, विशाल राणा, चंद्रकेश्वर शर्मा व मनीष कुमार उपस्थित रहे।