कलक्ट्रेट में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची नामांकन करने पहुंची योगेश भदौड़ा की पत्नी सुमन और मितन

Meerut। जिले में 26 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को पहले दिन 297 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सुबह आठ बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। कुख्यात बदमाश प्रमोद की योगेश भदौड़ा की पत्‍‌नी सुमन भदौडा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मितन ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए केवल प्रत्याशी और उनके साथ एक प्रस्तावक को ही नामांकन स्थल पर एंट्री दी गई। अब नामांकन के लिए केवल एक दिन का यानी 15 अप्रैल गुरुवार का दिन बचा है। सुबह आठ बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक नामांकन पत्र दाखिल हो सकेंगे।

अलग-अलग कोर्ट में नामांकन

मंगलवार को प्रशासन ने नामांकन के लिए पूरी तैयारियां कर रखी थी। चार अलग-अलग कोर्ट में नामांकन पत्र दाखिल हो रहे थे। सुबह आठ बजे ही रिटर्निग ऑफिसर पहुंच गए थे। नौ बजे से प्रत्याशी नामांकन के लिए आने शुरू हुए। शाम को पांच बजे तक 297 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। दिग्गज नेता भी नामांकन के दौरान नजर आए। पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर सपा नेता सम्राट मलिक का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर मीनाक्षी भराला का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए मंत्री संजीव कुमार सिक्का और क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी पहुंचे। योगेश भदौड़ा की पत्‍‌नी सुमन भदौड़ा को हाई सिक्योरिटी के बीच कलक्ट्रेट में नामांकन स्थल तक लाया गया। इस दौरान महिला कांस्टेबल के साथ एक दारोगा भी उनकी सुरक्षा में तैनात थी। वहीं हाई सिक्योरिटी के बीच मितन ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है। एडीएम प्रशासन मदन गब्र्याल ने बताया कि गुरुवार को भी नामांकन पत्र दाखिल होंगे, जिसके बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, उसके बाद नाम वापसी का समय दिया जाएगा।

बाहर रखवाई पिस्टल

कुछ प्रत्याशी अपने साथ हथियार लगाकर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आए थे, पुलिसकर्मियों ने नामांकन स्थल के बाहर उनके हथियार निकलवा लिए, जिसके बाद उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अंदर जाने दिया गया।

किस वार्ड में कितने नामांकन पत्र

वार्ड नामांकन पत्रों की संख्या

6 6

7 7

8 13

9 03

10 06

11 11

12 13

13 06

1 04

2 01

3 05

4 07

5 08

27 14

28 15

29 05

23 07

24 08

25 02

26 09

30 19

31 17

32 10

33 06

17 10

20 09

15 10

14 04

16 09

18 06

19 11

21 18

22 08

297 लोगों ने पहले दिन नामांकन किया। एक दिन गुरुवार को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। शांति व्यवस्था के साथ सभी का नियम अनुसार नामांकन पत्र दाखिल कराया गया है।

के। बालाजी, डीएम, मेरठ